Home समाचार भारत में बनी मेट्रो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चलने के लिए तैयार

भारत में बनी मेट्रो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चलने के लिए तैयार

SHARE

पीएम मोदी ने सत्ता में आने के साथ ही मेक इन इंडिया को हर क्षेत्र में बढ़ावा दिया और अब ये नीति रंग ला रही है। भारत को मेक इन इंडिया अभियान के तहत एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। भारत में मेक इन इंडिया के तहत बनी मेट्रो ट्रेन अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चलने के लिए तैयार है।

सिडनी में भारतीय मेट्रो

सिडनी में चलने वाली मेट्रो का निर्माण भारतीय कंपनी एल्सटॉम एसए ने आंध प्रदेश के श्री सिटी में किया गया है। ये ट्रेनें पूरी तरह से स्वचालित हैं और इसमें एलईडी लाइट आपातकालीन इंटरकॉम, सीसीटीवी कैमरे जैसी सुविधाएं हैं।

ड्राइवर लेस मेट्रो ट्रेन

खास बात ये है कि सिडनी मेट्रो ड्राइवर लेस ट्रेन हैं। 06 कोच वाली 22 एल्सटॉम ट्रेनों के द्वारा सेवा दी जाएगी। ये मेट्रो नार्थ वेस्ट रेल लिंक में तल्लावांग स्टेशन से चैट्सवुड स्टेशन के बीच कुल 13 स्टेशनों के बीच चलेगी।

15 सालों के लिए हुआ है समझौता

कंपनी ने 15 सालों के लिए डिपो चलाने और सिग्नलिंग सिस्टम की देख रेख के लिए सिडनी मेट्रो के साथ संधि की है। भारत में निर्मित ये मेट्रो दुनिया भर में मेक इन इंडिया की सफलता झलक है।

टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ता भारत 

टेक्नोलॉजी के मामले में भी भारत तेजी से उभर रहा है। चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के कारण विदेशी कंपनियां भारत में निवेश करना बेहतर समझ रही हैं। इसलिए स्मार्टफोन निर्माण करने वाली कई कंपनियां भारत में ही अपने प्रोडक्ट निर्माण कर रही हैं। साल 2014 में सत्ता में आने के बाद एनडीए सरकार ने देसी विदेशी कंपनियों द्वारा भारत में निर्माण को बढ़ावा देने के लिए मेक इन इंडिया अभियान की शुरुआत की गई।

Leave a Reply