Home नरेंद्र मोदी विशेष अंगूठा अब अनपढ़ की नहीं, ताकत की निशानी- मोदी

अंगूठा अब अनपढ़ की नहीं, ताकत की निशानी- मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर भीम आधार ऐप लॉन्च किया। पीएम ने इस अवसर पर कहा कि आने वाले समय में भीम ऐप दुनिया के लिए एक केस स्टडी बनेगा और भारतीय अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा महारथी बनेगा।

भीम ऐप बनेगा महारथी

प्रधानमंत्री मोदी ने भीम आधार ऐप लॉन्च के मौके पर देश को कम कैश की दिशा में ले जाने का आह्वान किया और भीम ऐप रैफरल स्कीम के जरिये नौजवानों को भ्रष्टाचार की लड़ाई में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

अंगूठा ही बनेगा बैंक

पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में भीम ऐप पर दुनिया भर में शोध होंगे। उन्होंने कहा कि अब आपका अंगूठा ही आपका बैंक होगा, अब आपको एटीएम जाने की जरूरत नहीं। बैंक को आधार से लिंक कीजिए और लेन-देन कीजिए। श्री मोदी ने कहा कि अब अंगूठा अनपढ़ होने की नहीं, ताकतवर होने की निशानी होगा।

‘डिजिधन, निजीधन’

प्रधानमंत्री ने कहा कि वो दिन दूर नहीं, जब भीम ऐप अर्थव्यवस्था का महारथी बनेगा और गरीब लोग भी ‘डिजिधन, निजीधन’ बोलेंगे।

Leave a Reply