Home समाचार केंद्रीय कैबिनेट ने नोएडा में मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, देवघर...

केंद्रीय कैबिनेट ने नोएडा में मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, देवघर में बनेगा AIIMS

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में बुधवार (16 मई) को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में सरकार ने कई  ऐसे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है, जो आने वाले समय में बड़ा बदलाव लाएगा।

नोएडा में मेट्रो विस्तार को मंजूरी

नोएडा में सार्वजनिक परिवहन ढांचे को मजबूत बनाने की पहल करते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर का विस्तार नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा सेक्टर 62 तक करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर को 6.675 किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा। इस पर 1967 करोड़ रुपये की लागत आएगी, इसमें भारत सरकार की हिस्सेदारी 340.60 करोड़ रुपये होगी। इस परियोजना को दिल्ली मेट्रो रेल निगम पूरा करेगी।  यह परियोजना केंद्रीय मेट्रो अधिनियम, मेट्रो रेलवे निर्माण कार्य अधिनियत 1978 और मेट्रो रेलवे परिचालन एवं रखरखाव अधिनियम के ढांचे के तहत संचालित होगी।

इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, आइए एक नजर डालते हैं-

  • डिफेंस सेक्टर को नेटवर्क स्पेक्ट्रम के लिए 11,330 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।
  • सूक्ष्म सिंचाई योजना के लिए 5000 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दी गई है।
  • झारखंड के देवघर में एम्स खोला जाएगा. एम्स के साथ ही मैडिकल कॉलेज भी खुलेगा। 1100 करोड़ की लागत से इसमें 750 बेड होंगे, इसे 45 महीने में तैयार किया जाएगा।
  • दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में लॉजिस्टिक हब को मंजूरी दी गई है।
  • हरियाणा के नंदनाल चौधरी गांव को फ्रेट गांव की तरह विकसित करने के लिए 1029.49 करोड़ रुपए मंजूर किए गए।

Leave a Reply