Home समाचार बदलाव से जीएसटी व्यवस्था हुई और सरल: पीएम मोदी

बदलाव से जीएसटी व्यवस्था हुई और सरल: पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जीएसटी परिषद की सिफारिशों के बाद वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था और सरल हो गयी है। उन्होंने कहा कि यह लोगों के हितों की रक्षा और देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि सुनिश्चित करने के लिये सरकार के निरंतर प्रयासों के अनुरूप है। जीएसटी लागू होने के तीन महीने बाद ये बदलाव किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर लिखा कि, ‘जीएसटी अब और सरल हो गया है। आज की सिफारिशों से लघु एवं मझोले कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘जीएसटी हमारे नागरिकों के हितों की रक्षा करने और भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए सरकार के प्रयासों के अनुरूप है।’

जीएसटी परिषद ने शुक्रवार को कारोबारियों को कर के भुगतान और रिटर्न दाखिल करने के मामले में बड़ी राहत दी है।

Leave a Reply