Home गुजरात विशेष गुजरात चुनाव: 9 और 14 को वोटिंग; 18 दिसंबर को नतीजे

गुजरात चुनाव: 9 और 14 को वोटिंग; 18 दिसंबर को नतीजे

SHARE

चुनाव आयोग ने गुजरात में विधानसभा की 182 सीटों पर चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। यहां विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर (89 विधानसभा सीटों के लिए), जबकि दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर (93 विधानसभा सीटों के लिए) को होगा। वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।

पहले चरण के लिए 14 नवंबर से नामांकन शुरू होगा। नामाकंन पत्र भरने की अंतिम तिथि 21 नवंबर होगी और नामाकंन पत्रों की जांच 22 नवंबर को की जाएगी। नाम 24 नवंबर तक वापस लिये जा सकेंगे। दूसरे चरण की अधिसूचना 20 नवंबर को जारी होगी और नामांकन पत्र 27 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 नवंबर को की जाएगी तथा नाम 3० नवंबर तक वापस लिये जा सकेंगे।

गुजरात चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। गुजरात की 182 सीटों पर कुल 4.33 करोड़ मतदाता हैं। चुनावों के लिए 50,128 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। हर पोलिंग बूथ पर एक महिला चुनावकर्मी मौजूद रहेगी। 102 पोलिंग बूथों पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। वोटरों के लिए हेल्पलाइन सेंटर खोले जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि हर उम्मीदवार 28 लाख रुपये ही खर्च कर सकता है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर खास व्यवस्था की जा रही है।

चुनाव आयोग हिमाचल प्रदेश में चुनावों की घोषणा पहले ही कर चुका है। दोनों ही राज्यों में मतगणना 18 दिसंबर को एक साथ ही कराई जाएगी।

2012 के विधानसभा चुनाव के परिणाम पर नजर डालें तो बीजेपी को 115, कांग्रेस को 61 और अन्य को 6 सीटें मिली थीं। इंडिया टुडे ग्रुप और एक्सिस माइ इंडिया ओपिनियन पोल के मुताबिक गुजरात में भाजपा एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है और हिमाचल प्रदेश में वापसी करने जा रही है। ओपिनियन पोल के मुताबिक भाजपा को गुजरात की कुल 182 सीटों में से 115 से 125 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस को सिर्फ 57 से 65 सीटों पर संतोष करना पड़ेगा।

Leave a Reply