Home नरेंद्र मोदी विशेष एंग्री हनुमान बनाने वाले करण ने बनाई पीएम मोदी की तस्वीर, सोशल...

एंग्री हनुमान बनाने वाले करण ने बनाई पीएम मोदी की तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

SHARE

भगवान हनुमान के गुस्से वाली तस्वीर बनाकर चर्चा में आए करण आचार्य ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पेंटिंग बनाई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 29 साल के करण आचार्य ने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करने के लिए यह पेंटिंग बनाई है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान करण आचार्य की पेंटिंग का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की थी। अपनी तारीफ से करण इतने खुश हुए कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर तैयार कर उसे ट्विटर पर शेयर किया। तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ डियर सर, नरेंद्र मोदी, मेरे काम को देखने और सराहने के लिए आपका शुक्रिया। मेरी तरफ से आपके लिए एक छोटा सा तोहफा। उम्मीद है आपको पसंद आएगी।’

पीएम मोदी ने की करण की तारीफ
सोशल मीडिया पर लोग इस पेंटिंग को काफी पसंद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वाली इस ट्वीट को करीब पांच हजार लोग रीट्वीट और पंद्रह हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। करण आचार्य ने प्रधानमंत्री मोदी को थैक्स कहने के लिए यह तस्वीर 15 मई को ट्वीट की थी। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक चुनाव में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही भगवान हनुमान की एक तस्वीर का जिक्र कर करण आचार्य की जमकर तारीफ की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘करण आचार्य ने हनुमान जी की जो तस्वीर बनाई। उस हनुमान जी की तस्वीर की देशभर में गूंज उठी। देश भर में उसकी चर्चा हुई और वह बहुत प्रशंसनीय है। मैंने देखा कि देशभर के टीवी वाले करण आचार्य का इंटरव्यू लेने के लिए कतार लगाकर खड़े थे। यह करण आचार्य की कला की ताकत थी। उसकी कल्पना शक्ति की ताकत थी। यह मंगलौर का गर्व है।’

करीब तीन साल पहले 2015 में बनाई गई भगवान हनुमान की यह तस्वीर सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं टीशर्ट और गाड़ियों के पीछे शीशे में भी आपको चिपका मिल जाएगा। इस तस्वीर में भगवान हनुमान की एक खास छवि दिखती है।

Leave a Reply