Home समाचार विदेशियों की नजर में बेहतर हुआ भारत में रहने का माहौल

विदेशियों की नजर में बेहतर हुआ भारत में रहने का माहौल

SHARE

विदेशियों की नजर में भारत में रहने का माहौल बेहतर हुआ है। रहने और काम करने के हिसाब से भारत की स्थिति में 12 पायदान का उछाल आया है। विदेशियों की नजर में भारत की रैकिंग सुधरने से ग्लोबल रैंकिंग में भारत 14वें स्थान पर पहुंच गया है। इस तरह से कह सकते हैं कि विदेशियों के रहने और काम करने के लिहाज से भारत की रैंकिंग में जबर्दस्त उछाल आया है।

जागरण की रिपोर्ट के अनुसार अर्थव्यवस्था, अनुभव और पारिवारिक मानकों के संयुक्त पैमाने पर इस साल भारत 12 स्थान ऊपर आया है। काम और वित्तीय अवसर की तलाश में भारत आने वाले विदेशी अपने परिवार के लिए भी इसे बेहतर जगह मान रहे हैं। पेशेवर तरक्की के मामले में भारत प्रवासियों की पसंद के टॉप 10 देशों में शामिल हो गया है।

करियर के हिसाब से भारत को बेहतर बताने वाले लोगों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। करीब 63 प्रतिशत विदेशियों ने इस मामले में भारत को अच्छा देश बताया है। इस वर्ग में भारत की रैंकिंग सातवीं है। सर्वेक्षण में 71 प्रतिशत विदेशियों ने भारत की अर्थव्यवस्था में भरोसा जताया है।

राजनीतिक स्थिरता को लेकर 58 प्रतिशत लोग आशावादी दिखे। 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने व्यापार शुरू करने की दृष्टि से भारत को एक अच्छा देश बताया। परिवार के साथ बसने के मामले में भारत दूसरी पसंद बन गया है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि यहां आने से उनकी पारिवारिक जिंदगी अच्छी हुई है। 48 प्रतिशत विदेशियों का मानना है कि यहां बच्चे आसानी से दोस्त बना लेते हैं। इस मामले में भारत तीसरे स्थान पर है।

यह बात एचएसबीसी के एक सर्वेक्षण में सामने आई है। इस साल मार्च से अप्रैल के बीच 159 देशों के 27,587 लोगों पर यह सर्वेक्षण किया गया। सिंगापुर विदेशियों के लिए पहली पसंद रहा।

Leave a Reply