Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मुहर

प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मुहर

SHARE

देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के पीएम मोदी के संकल्प पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा है कि साल 2024 तक देश पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। यह बात उन्होंने समृद्धि भारत फाउंडेशन द्वारा आयोजित व्याख्यान में कही।

लगातार दूसरी बार सरकार बनाने के बाद पीएम मोदी ने पहली बार देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की बात कही थी। उन्होंने देशवासियों से भी इस लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लेने को कहा था। देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की चर्चा इस बार के बजट में भी की गई है। अब पूर्व राष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्री रहे प्रणब मुखर्जी ने पीएम मोदी के संकल्प पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा है कि पिछली सरकारों की मजबूत नींव के कारण ही देश साल 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में सक्षम है।

भारत की मजबूत नींव

देश के विकास में पूर्ववर्ती सभी सरकारों की सराहना करते रहे हैं पीएम मोदी

प्रणब मुखर्जी ने भी पिछली सरकारों की मजबूत नींव को बताया इसका आधार

भारतीयों के प्रयासों से कई सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र अच्छा काम कर रहे हैं

 

Leave a Reply