Home समाचार मोदी के प्रभाव से सुरक्षा परिषद में भारत की सशक्त दावेदारी को...

मोदी के प्रभाव से सुरक्षा परिषद में भारत की सशक्त दावेदारी को मिला अमेरिका का साथ

SHARE

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता के लिए भारत की सशक्त दावेदारी को एक बार फिर अमेरिका का साथ मिला है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता हीथर नॉउर्ट ने कहा कि अमेरिकी राजदूत निक्की हेली इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठाएंगी। नॉउर्ट ने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे की तारीफ करते हुए कहा कि यह दौरा निश्चित ही अद्भुत था जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी सराहा।

निक्की हेली

साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा की चर्चा अभी धीमी भी नहीं पड़ी थी कि उसके सुखद परिणाम भी सामने आने लगे हैं। वैसे भी इस यात्रा को विदेश नीति के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया जा रहा था। प्रवक्ता हीथर नॉउर्ट ने कहा है कि नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा कई अर्थों में अत्यंत महत्वपूर्ण और अद्भुत अनुभवों से भरा रहा है। हीथर नॉउर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के प्रभाव से अमेरिका भी अछूता नहीं रह पाया है।उन्होंने वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के प्रति भी अपनी आश्वस्ति प्रकट की।

हीथर नॉउर्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए पीएम मोदी का आगमन कई संभावनाओं से पूर्ण सिद्ध हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की और उन्हें सच्चा मित्र बताया। दोनों राष्ट्रप्रमुखों ने आतंकवाद के उन्मूलन के लिए परस्पर प्रतिबद्धता भी जताई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की सर्वोच्च कंपनियों का आह्वान करते हुए कहा कि भारत अब एक कारोबार हितैषी देश के रूप में उभरा है।

Leave a Reply