Home उपलब्धियां 2017 65 साल के नकारेपन से बाहर निकल रहा है भारत

65 साल के नकारेपन से बाहर निकल रहा है भारत

SHARE

नरेन्द्र मोदी ने जब से देश की सत्ता की बागडोर संभाली है, हिन्दुस्तान कामयाबी के नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसी सिलसिले की ताजा कड़ी है ईज ऑफ डूइंग बिजनेस। विश्व बैंक के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में हिन्दुस्तान ने जबरदस्त छलांग लगाई है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत ने इस बार 23 अंकों का सुधार कर तहलका मचा दिया है। इस उछाल के साथ भारत 77वें पायदान पर पहुंच गया है। भारत पिछले साल 100वें पायदान पर था। गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी ने जब देश की कमान अपने हाथ में ली थी तब ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंकिंग 142वी थी। यानी मात्र चार सालों में भारत ने 65 पायदान की ऐतिहासिक छलांग लगाई है।

रैंकिंग में सुधार के फायदे
विश्व बैंक की ये रैंकिंग बुधवार को जारी की गई। विशेषज्ञ बता रहे हैं कि इससे भारत को और अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी। दरअसल पिछले 2 वर्षों में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स की रैंकिंग में सुधार करने वाले टॉप 10 देशों में भारत शामिल हो गया है। देश के लिए ये गौरव की बात है कि दक्षिण एशियाई देशों में भारत पहले पायदान पर पहुंच गया है। जबकि साल 2014 में भारत 6वें स्थान पर था। इससे न सिर्फ वैश्विक समुदाय में भारत की साख बढ़ी है बल्कि ज्यादा से ज्यादा देश निवेश के लिए भारत का रुख करेंगे जिससे पहले से ही आर्थिक विकास की ओर अग्रसर भारत की गति और तेज होगी।

Leave a Reply