Home चुनावी हलचल Exit Poll: एक बार फिर मोदी सरकार, एनडीए को पूर्ण बहुमत

Exit Poll: एक बार फिर मोदी सरकार, एनडीए को पूर्ण बहुमत

SHARE

लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजे के मुताबिक मतदाताओं ने एक बार फिर मोदी सरकार में भरोसा जताया है। सभी न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाले एनडीए की सत्ता में वापसी का अनुमान लगाया गया है। एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए 300 से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाता हुआ एक बार फिर पीएम मोदी की अगुवाई में सरकार बनाएगा। केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की जरूरत होती है और एबीपी नील्सन, सी वोटर, टूडेज चाणक्य, सीएनएक्स, टाइम्स नाउ-वीएमआर समेत तमाम एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए की सीटों का आंकड़ा आसानी से 300 के पार जाता दिख रहा है

टूडेज चाणक्य
न्यूज 24- टूडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 350 सीटें मिल रही हैं। यूपीए को 95 और अन्य को 97 सीटें मिलती दिख आ रही हैं।

टूडेज चाणक्य  सीटें
एनडीए 350
यूपीए 95
अन्य 97

 

रिपब्लिक सी वोटर
रिपब्लिक- सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 287 सीटें मिलती दिख रही हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन को 128 सीटें और अन्य को 127 सीटों के मिलने का अनुमान है।

सी वोटर सीटें
एनडीए 287
यूपीए 128
अन्य 127

 

रिपब्लिक- जन की बात
रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल में एनडीए को 305, यूपीए को 124 और अन्य के खातें में 113 सीटें जा सकती हैं

जन की बात सीटें
एनडीए 305
यूपीए 124
अन्य 113

 

एक्सिस माय इंडिया
इंडिया टूडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए 339-365 सीटें मिल रही हैं। यूपीए को 77-108 सीटें जबकि अन्य को 69-95 सीटें मिलने का अनुमान है।

एक्सिस माय इंडिया सीटें
एनडीए 339-365
यूपीए 77-108
अन्य 69-95

 

वीएमआर एग्जिट पोल
टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल के अनुसार भी एनडीए का पलड़ा भारी है। एनडीए को 306 सीटें, यूपीए को 132 सीटें जबकि अन्य को 104 सीटें मिलती दिख रही है।

वीएमआर सीटें
एनडीए 306
यूपीए 132
अन्य 104

 

एबीपी नील्सन
एबीपी नील्सन के एग्जिट पोल में भी बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। एबीपी नील्सन के अनुसार एनडीए को 277 सीटें मिलती दिख रही है। जबकि यूपीए को 130 सीटें और अन्य को 137 सीटें मिलती दिख रही है।

एबीपी नील्सन सीटें
एनडीए 277
यूपीए 130
अन्य 137

 

इपसॉस एग्जिट पोल
न्यूज 18-इपसॉस एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 336 सीटें, यूपीए को 82 सीटें जबकि अन्य को 124 सीटें मिलती दिख रही है।

IPSOS सीटें
एनडीए 336
यूपीए 82
अन्य 124

 

सीएनएक्स  
इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 300 सीटें, यूपीए को 120 सीटें जबकि अन्य को 122 सीटें मिलती दिख रही है।

सीएनएक्स सीटें
एनडीए 300
यूपीए 120
अन्य 122

 
 
 
 

Leave a Reply