Home नरेंद्र मोदी विशेष रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को मोदी सरकार का तोहफा, राखियों पर नहीं...

रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को मोदी सरकार का तोहफा, राखियों पर नहीं लगेगा जीएसटी

SHARE

मोदी सरकार ने रक्षाबंधन से पहले देश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने राखी को जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया है। जाहिर है कि देश में रक्षाबंधन के मौके पर सैकड़ों करोड़ रुपये का राखी का कारोबार होता है और जीएसटी की वजह से राखी की कीमतें काफी अधिक रहती हैं। अब मोदी सरकार के फैसले से महिलाओं को कम कीमत पर राखियां मिलेंगी और यह उनके लिए प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से किसी तोहफे से कम नहीं है। यह फैसला दिखाता है कि मोदी सरकार देश के लोगों के प्रति, उनकी भावनाओं के प्रति कितनी संवेदनशील है।

मूर्तियां और हस्तशिल्प का सामान भी जीएसटी से बाहर
आने वाले दिनों में गणेश चतुर्थी का त्योहार भी निकट है। वैसे तो यह त्योहार मुख्य रूप से महाराष्ट्र का है, लेकिन अब पूरे देश में इसे मनाया जाने लगा है। मोदी सरकार ने गणेश चतुर्थी को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की मूर्तियों, हस्तशिल्प और हथकरघा में भी जीएसटी से छूट का ऐलान किया है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक ये सभी चीजें हमारी विरासत हैं और हमें इसके प्रति सम्मान दिखाना चाहिए। मोदी सरकार की ओर से यह कदम इसलिए भी खास है क्योंकि गणेश चतुर्थी और रक्षा बंधऩ पर घरों में काफी खरीदारी होती है। इसलिए त्योहारी मौसम में इनसे जुड़ी चीजों पर से जीएसटी की छूट मिलना किसी राहत से कम नहीं है।

इससे पहले टीवी, फ्रिज जैसी 100 वस्तुओं से घटाया था टैक्स
जीएसटी काउंसिल समय समय पर टैक्स की दरों में कमी करती रही है। पिछले महीने 21 जुलाई को जीएसटी काउंसिल ने टीवी, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन जैसे 17 कंज्यूमर ड्यूरेलबल इलेक्ट्रॉनिक गुड्स समेत 100 उत्पादों पर टैक्स घटा दिया था। वहीं, सैनेटरी नैपकिन, बिना सोने-चांदी वाली राखियां, संगमरमर-लकड़ी से बनी मूर्तियों और फूलझाडू को टैक्स फ्री कर दिया था। पेट्रोल में इस्तेमाल होने वाले एथेनॉल पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% किया गया था। इससे पहले नवंबर 2017 में 213 सामान और जनवरी 2018 में 54 सेवाएं और 29 चीजें सस्ती हुई थीं।

Leave a Reply