Home नरेंद्र मोदी विशेष चीनी राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी की तारीफ, आतंकवाद पर भारत को...

चीनी राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी की तारीफ, आतंकवाद पर भारत को सराहा

SHARE

सीमा पर तनाव के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। जर्मनी के हैमबर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिक्स देशों की बैठक में चीनी राष्ट्रपति ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत संकल्प को सराहनीय बताया। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख और ब्रिक्स देशों के बीच सामंजस्य स्थापित करने में पीएम मोदी की भूमिका की सराहना की।

ब्रिक्स नेताओं की अनौपचारिक बैठक में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक दूसरे से हाथ मिलाया। प्रधानमंत्री मोदी ने चीन में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में भारत के पूर्ण सहयोग का वादा किया। श्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जिंगपिंग की अध्यक्षता में ब्रिक्स में एक सकारात्मक माहौल है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम एशिया में आतंकवाद के फैलाव, एशियाई एवं यूरोपीय समाजों की सुरक्षा को इससे खतरा और अफगानिस्तान पर इसका बढ़ता प्रकोप एक गंभीर संकट है। यह एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कालेधन के सुरक्षित पनाहगार और आतंक की धन मुहैया कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

इसके पहले जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने जी-20 के शीर्ष नेताओं का स्वागत किया। सम्मेलन में वैश्विक विकास, व्यापार, जयवायु के अलावा ऊर्जा के मुद्दे पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत अन्य शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे हैं।

Leave a Reply