Home समाचार आज फिर से बनेगी मोदी सरकार, 6 हजार से ज्यादा मेहमानों की...

आज फिर से बनेगी मोदी सरकार, 6 हजार से ज्यादा मेहमानों की मौजूदगी में होगा शपथ ग्रहण

SHARE

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार आज शाम दूसरी बार शपथ लेगी। शपथ ग्रहण समारोह शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होगा जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में 6 हजार से ज्यादा देशी-विदेशी मेहमानों के शामिल होने की संभावना है। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए BIMSTEC देशों के प्रमुख भारत पहुंच गए हैं। इनमें भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग, थाईलैंड के विशेष अधिकारी ग्रिसादा बूनराक, म्यांमार के राष्ट्रपति विन मिंट, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना, चेक रिपब्लिक के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव और नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली शामिल हैं। देशी मेहमानों में शाहरुख खान, रजनीकांत, राहुल द्रविड़, सायना नेहवाल, मुकेश अंबानी, रतन टाटा सहित तमाम नामी हस्तियों को आमंत्रण दिया गया है। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, बीजेपी-एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी समारोह में मौजूद होंगे। विशिष्ट मेहमानों में बंगाल में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवारजन और पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए बब्लू सांतरा के परिवारजन भी शामिल हैं।

कैबिनेट में हो सकते हैं 65 मंत्री
सूत्रों के मुताबिक, मोदी के मत्रिमंडल में इस बार 65 मंत्री हो सकते हैं। इनमें 16 नए चेहरे संभव हैं। 2014 में 45 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी। संभावना है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी इस बार मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। बीजेपी के साथ-साथ लोजपा, शिवसेना, जदयू जैसे एनडीए के सदस्य दलों के प्रतिनिधि भी कैबिनेट का हिस्सा होंगे।

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल से बुलाए गए विशेष मेहमान, ममता परेशान

विदेश मंत्रालय के लिए सीतारमण, गडकरी, स्मृति की चर्चा
निवर्तमान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी इस बार चुनाव नहीं लड़ीं। उन्होंने भी मंत्री पद न संभालने की मंशा जाहिर की है। ऐसे में विदेश मंत्री के नाम पर भी संस्पेंस है। सूत्रों के मुताबिक, यह जिम्मेदारी नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण या स्मृति ईरानी को सौंपी जा सकती है।

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी का करिश्माः 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बीजेपी को मिले 50% से ज्यादा वोट

पुरानी टीम के 5 नाम लगभग तय
गृह मंत्रालय के लिए राजनाथ सिंह का नाम तय माना जा रहा है। विदेश और रक्षा मंत्रालय के लिए नितिन गडकरी व निर्मला सीतारमण के नाम की चर्चा है। उधर, रेल मंत्रालय के लिए पीयूष गोयल की दावेदारी मजबूत है। स्मृति ईरानी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का जिम्मा सौंपा जा सकता है।

जदयू का 2, लोजपा का 1 सदस्य हो सकता है मंत्रिमंडल में
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह से मुलाकात की है। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच जदयू के सदस्यों को मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर चर्चा हुई। लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। लोकसभा चुनाव में सिर्फ एक सीट जीतने वाली एआईएडीएमके के सांसद को भी मंत्री पद मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंः जीएसटी लागू करने के बाद दोबारा सत्ता में लौटने वाले दुनिया के पहले प्रधानमंत्री बने नरेन्द्र मोदी

ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल
कांग्रेस शासित प्रदेशों का कोई भी मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने भी समारोह में जाने से इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः मोदी लहर के उफान ने लिखी चुनावों में नई इबारत

मेहमानों को परोसे जाएंगे लजीज व्यंजन
नाश्ता- नाश्ता शाकाहारी होगा जिसमें सैंडविच, समोसा, राजभोग से लेकर लेमन टार्ट तक शामिल होगा।

डिनर- खाना वेज और नॉन-वेज दोनों तरह का होगा। सभी खाने का इंतजाम राष्ट्रपति के किचन में ही किया जा रहा है। रात 9 बजे राष्ट्रपति भवन में सभी मेहमानों को डिनर परोसा जाएगा। मेहमानों का स्वागत लेमन कोरिएंडर सूप से होगा। खाने में राष्ट्रपति भवन की खास डिश “दाल रायसीना” शामिल है, जिसको बनाने में 48 घंटे से भी अधिक का वक्त लगता है। डिनर में देश के सभी प्रमुख लजीज व्यंजन शामिल होने की उम्मीद है।

शेफ मशिंद्रा कस्तूरे की देखरेख में तैयार हो रहा खाना
ये सारी चीजें मशहूर शेफ मशिंद्रा कस्तूरे की देखरेख में बन रही हैं। मशिंद्रा Le Club des Chefs के मेंबर हैं। यह क्लब देश की मशहूर हस्तियों के लिए खाना बनाने के लिए जाना जाता है। इसमें देश-दुनिया के प्रसिद्ध शेफ शामिल हैं। मशिंद्रा बराक ओबामा के लिए भी फेमस रान-ए-शान बना चुके हैं।

 

 

 

Leave a Reply