Home समाचार हिजबुल आतंकी सलाहुद्दीन के बेटे को एनआईए ने किया गिरफ्तार

हिजबुल आतंकी सलाहुद्दीन के बेटे को एनआईए ने किया गिरफ्तार

SHARE

कश्मीर में शांति की पहल के बीच टेरर फंडिंग पर शिकंजा और सख्त होता जा रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA)ने कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं के लिए जिम्मेदार हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया। यूसुफ की गिरफ्तारी 2011 के टेरर फंडिंग केस में हुई है। यूसुफ जम्मू-कश्मीर सरकार के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में काम करता है। उसे पहले हिरासत में लिया गया था। इसके अलावा NIA आतंकी गतिविधियों के लिए हवाला चैनल के जरिए टेरर फंडिंग से जुड़े दूसरे कई मामलों की जांच कर रही है। जांच एजेंसी ने अब तक इन केस में करीब 7 से ज्यादा अलगाववादी नेताओं को अरेस्ट किया है।

हिजबुल के सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बेटे को NIA ने टेरर फंडिंग केस में अरेस्ट किया, national news in hindi, national news

क्या है मामला?
सलाहुद्दीन के आदेश पर सीरिया में मौजूद गुलाम मोहम्मद बट नाम के संदिग्ध ने यूसुफ को कुछ पैसे भेजे थे। यह पैसा 2011 से 2014 के बीच भेजा गया। यह पैसा कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल हुआ था। एनआईए के अनुसार इस बात के भी सबूत हैं कि सऊदी अरब से भी पैसे भेजे गए। हमारे पास पैसा ट्रांसफर किए जाने के डॉक्यूमेंट्स और कॉल रिकॉर्ड भी हैं। इन पुख्ता सबूतों के आधार पर ही हमने युसूफ को अरेस्ट करने का फैसला लिया।

Leave a Reply