Home समाचार परीक्षा पे चर्चा: छात्रों के पास एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के...

परीक्षा पे चर्चा: छात्रों के पास एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के साथ संवाद में शामिल होने का मौका

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर छात्रों के साथ संवाद करने जा रहे हैं। जनवरी, 2020 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले परीक्षा पे चर्चा के दौरान चयनित छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ संवाद सत्र में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि परीक्षाएं करीब आ रही हैं और इसी के साथ परीक्षा पे चर्चा भी। हमें साथ मिलकर ये तय करना चाहिए कि परीक्षा तनाव मुक्त हों। 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक अनोखी प्रतियोगिता शुरू हो रही है। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को अगले साल की शुरुआत में होने वाली परीक्षा पे चर्चा 2020 (PPC 2020) में शामिल होने का मौका मिलेगा।

परीक्षा पे चर्चा 2020 न केवल बोर्ड की परीक्षाओं और अन्य प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवा छात्रों का तनाव दूर करने में मदद करेगा बल्कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से मिलने और उनसे सवाल पूछने का भी अवसर प्रदान करेगा। 

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में 9 से 12 वीं कक्षा तक के छात्र के साथ शिक्षक भी शामिल हो सकते हैं। शामिल होने के लिए आपको 5 विषयों में से किसी एक पर अधिकतम 1500 अक्षरों में अपना जवाब लिखना है।

1. GRATITUDE IS GREAT / कृतज्ञता एक महान गुण है
2. YOUR FUTURE DEPENDS ON YOUR ASPIRATIONS / आपकी आकांक्षाओं से संवरता है आपका भविष्य
3. EXAMINING EXAMS / परीक्षा का मूल्यांकन
4. OUR DUTIES, YOUR TAKE / हमारे कर्तव्यों पर आपके विचार
5. BALANCE IS BENEFICIAL / संतुलन है फायदेमंद

इसके लिए आपको innovate.mygov.in/ppc-2020 लिंक पर जाकर Participate बटन क्लिक करना है। छात्र अधिकतम 500 अक्षरों में माननीय प्रधानमंत्री को अपना सवाल भी भेज सकते हैं।

प्रधानमंत्री का तीसरा संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा 2020’ का आयोजन तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में जनवरी, 2020 के तीसरे सप्ताह में होना प्रस्तावित है। ‘परीक्षा पे चर्चा 2020’ में देशभर के कुल 2000 छात्र, उनके माता-पिता और अध्‍यापक हिस्‍सा लेंगे।

Leave a Reply