Home नरेंद्र मोदी विशेष सामूहिक शक्ति की सफलता का उत्तम उदाहरण है GST- पीएम मोदी

सामूहिक शक्ति की सफलता का उत्तम उदाहरण है GST- पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कम समय में ही GOODS AND SERVICE (GST)की भारी सफलता पर बहुत प्रसन्नता जाहिर की है। पीएम के अनुसार GST ने काफी जल्दी देश की अर्थव्यवस्था पर बेहद सकारात्मक प्रभाव डाला है। इसने एक महीने में ही ग्राहकों का व्यापारियों के प्रति भरोसा काफी बढ़ा दिया है।

ग्राहकों का व्यापारी के प्रति भरोसा बढ़ने लगा है- पीएम मोदी
रेडियो पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि लागू होने के एक ही महीने में GST के फायदे दिखने शुरू हो गये हैं। उनके अनुसार शुरू में लोगों को डर था कि पता नहीं कि इसका क्या असर होगा ? लेकिन, अब लोग कहने लगे हैं कि इसके लागू होने से व्यापार और आसान हो गया है। उनके अनुसार सबसे बड़े बात ये है कि अब ग्राहकों का व्यापारियों के प्रति भरोसा बढ़ने लगा है।

गरीब की थाली पर कोई बोझ न पड़े- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा है कि GST लागू करने में सभी राज्यों की भागीदारी भी है और ये सभी राज्यों की जिम्मेदारी भी है। इसमें सबकी एक ही प्राथमिकता रही है कि, इसके कारण गरीब की थाली पर कोई बोझ न पड़े। इसके लिये तहसील से लेकर भारत सरकार के स्तर तक बैठे अधिकारियों ने समर्पण भाव से काम किया है। यही वजह है कि एक दोस्ताना माहौल बना है जिसने सरकार और व्यापारियों के बीच, सरकार और ग्राहकों के बीच विश्वास बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा की है। पीएम के अनुसार, “GST भारत की सामूहिक शक्ति की सफलता का एक उत्तम उदाहरण है। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। ये सिर्फ tax reform नहीं है, एक नयी ईमानदारी की संस्कृति को बल प्रदान करने वाली अर्थव्यवस्था है। एक प्रकार से एक सामाजिक सुधार का भी अभियान है।”

GST से कम हुआ प्रदूषण- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री के अनुसार GST लागू होने के बाद टॉल पर होने वाली बाधाओं से मुक्त हो गये हैं। इसका असर ये हुआ है कि ट्रकों का आवाजाही ने रफ्तार पकड़ी है, सामान जल्दी पहुंच रहे हैं और सबसे बड़ी बात की इससे प्रदूषण में बहुत कमी आई है। इसके चलते Transport and Logistics Sector पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उनके मुताबिक, “मुझे बहुत संतोष होता है, खुशी होती है, जब कोई गरीब मुझे चिट्ठी लिखकर के कहता है कि GST के कारण एक गरीब की जरूरत की चीजों के दाम कैसे कम हुए हैं, चीजें कैसे सस्ती हुई हैं। Highways clutter free हुए हैं। ट्रकों की गति बढ़ने के कारण pollution भी कम हुआ है।”

रिसर्च का बढ़िया मॉडल है GST- पीएम मोदी
पीएम मोदी के अनुसार पहले टैक्स का अलग-अलग ढांचा होने के कारण Transport and Logistics Sector का अधिकतम संसाधन कागजी कार्यों पर बर्बाद हो जाता था। हर स्टेट में गोदाम बनाने का भार अलग था। लेकिन GST ने इस स्थिति को बहुत ही सरल तरीके से बदलने का काम किया है। इसकी वजह से पूरे देश में विश्वास का एक नया माहौल तैयार हुआ है। पीएम मोदी के अनुसार, “कभी-न-कभी अर्थव्यवस्था के पंडित, Management के पंडित, Technology के पंडित, भारत के GST के प्रयोग को रिसर्च के मॉडल के रूप में जरूर पेश करेंगे।” उन्होंने कहा कि दुनिया के कई यूनिवर्सिटियों के लिए तो ये case study का काम करेगा। क्योंकि, करोड़ों लोगों के साथ इतने बड़े पैमाने पर इतना बड़ा बदलाव सफलता की एक बहुत बड़ी कहानी कहता है।

 

1 COMMENT

Leave a Reply