Home नरेंद्र मोदी विशेष उपवास के कठोर अनुशासन के साथ शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की आराधना...

उपवास के कठोर अनुशासन के साथ शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की आराधना करते हैं पीएम मोदी

SHARE

शारदीय नवरात्र के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर से नौ दिन उपवास पर रहेंगे। नौ दिनों तक चलने वाली इस पूजा में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शक्ति स्वरूपा माता दुर्गा की साधना करते हैं। शक्ति साधना के इस पुनीत पर्व में वह नौ दिनों तक व्रत के कठोर अनुशासन का पालन करते हैं।

दरअसल पीएम मोदी का नवरात्रि से एक विशेष संबंध भी है। वे नवरात्रि में व्रत तो रखते ही हैं, अपने हर बड़े काम की शुरुआत भी नवरात्रि पर ही करना पसंद करते हैं।

नवरात्रि में करते हैं नये अभियान की शुरुआत
प्रधानमंत्री के तौर पर यह तीसरा साल है जब वे नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं। इस दौरान वह रोज की तरह कामकाज करते हैं। पीएम बनने के बाद पहले साल 2014 मे अपनी पहली अमेरिका यात्रा की थी। इस दौरे में कई ऐतिहासिक समझौते हुए और पीएम मोदी का अमेरिका में हुआ स्वागत पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय बन गया था।

2015 में उन्होंने असम के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने व्रत की शुरुआत की थी। यहीं से उन्होंने असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। इस चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत हुई।

pm modi in navratri के लिए चित्र परिणाम

2016 में पीएम मोदी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत की थी। उन्होंने दशहरा भी लखनऊ में ही मनाया था। विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में परिणाम ऐतिहासिक रहे और एनडीए ने वहां 325 सीटें जीत ली।

सिर्फ गुनगुना पानी पीते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
साल के दोनों नवरात्र में पीएम मोदी व्रत रहते हैं और इस दौरान वे बेहद संयमित जीवनशैली अपनाते हैं। सामान्य दिनों में वे प्रात: पांच बजे उठते हैं लेकिन नवरात्रि में वे प्रात: चार बजे उठ जाते हैं। नौ दिनों तक स्नान ध्यान के बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ वे अवश्य करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी नवरात्रि में खानपान को लेकर बनाए अपने नियम का कड़ाई से पालन करते हैं और सिर्फ गुनगुना पानी पीते हैं। वे व्रत के अन्य सामग्रियों का सेवन नहीं करते लेकिन दिन में एक बार फलाहार करते हैं। 

pm modi in navratri 2016 in up के लिए चित्र परिणाम

व्रत के कठोर अनुशासन का पालन करते हैं मोदी
पीएम मोदी इस दौरान कितना कठोर अनुशासन रखते हैं इसकी बानगी 2014 में तब दिखी थी जब वे अमेरिका दौरे पर गए थे। प्रधानमंत्री मोदी शारदीय नवरात्र के दौरान अमेरिका दौरे पर थे, लेकिन उन्होंने व्रत नहीं तोड़ा था। 29 सितंबर, 2014 को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके सम्मान में व्हाइट हाउस में भोज रखा था, लेकिन उन्होंने सिर्फ नींबू पानी पिया। नौ दिनों तक उपवास के बाद भी पीएम मोदी की एनर्जी में कोई कमी नहीं थी और यह देखकर ओबामा भी काफी हैरान हुए थे। जब उन्होंने पीएम मोदी से इसका राज पूछा था तो उन्होंने इसका क्रेडिट योग और ध्यान को दिया था।

आत्म शुद्धिकरण के लिए रखते हैं नवरात्रि का व्रत
वर्ष में दो बार चैत्र और शारदीय नवरात्र में उपवास रखने वाले प्रधानमंत्री मोदी अपनी ऊर्जा को मां दुर्गा की देन मानते हैं। 2012 में श्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने ब्लॉग में जानकारी दी थी कि वे पिछले 35 वर्षों से व्रत रखते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे ऐसा आत्म शुद्धिकरण के लिए करते हैं। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी को अनुभव होता है कि इस व्रत से उन्हें शक्ति मिलती है और वे इस दौरान प्रत्येक रात्रि मां दुर्गा से संवाद करने में भी समर्थ हो पाते हैं।

वकील साहब की प्रेरणा से रखने लगे व्रत
नवरात्रि के प्रति पीएम मोदी के आकर्षण की कहानी बड़ी दिलचस्प है। दरअसल  1969-70 में जब वे मेहसाना जिले के अपने कस्बे वडनगर से अहमदाबाद आए थे। उसी दौर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्कालीन प्रांत प्रचारक लक्ष्मण राव इनामदार ऊर्फ वकील साहब के संपर्क में आए। वकील साहब को उपवास करने की बड़ी आदत थी, पीएम मोदी भी उनकी इस आदत से प्रभावित हो गए और उन्होंने भी नवरात्रि पर नौ दिनों के उपवास की ठान ली जिसे आज तक करते आ रहे हैं।

pm modi in navratri के लिए चित्र परिणाम

 

Leave a Reply