Home समाचार भारत-नीदरलैंड के साझा संबंधों को और मजबूत करने में जुटे पीएम मोदी...

भारत-नीदरलैंड के साझा संबंधों को और मजबूत करने में जुटे पीएम मोदी व रूट

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के देशों के साथ राजनीतिक संबंधों को लेकर बहुत संजीदा रहते हैं। इसीलिए जब नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट दो दिन के लिए भारत के दौरे पर आए तो उन्होंने अंग्रेजी और डच भाषा में ट्वीट करके उनका स्वागत किया। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री ने भी हिन्दी में ट्वीट करके इसका जवाब दिया। प्रधानमंत्री के तौर पर रूट का यह दूसरा भारत दौरा है। उनके साथ एक बड़ा कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भी आया है। इससे पहले रूट जून 2015 में भारत आए थे। प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल जून में नीदरलैंड के दौरे पर गए थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्विपक्षीय बातचीत से पहले हैदराबाद हाउस में नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट का स्वागत किया। नीदरलैंड भारत के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने वाला चौथा सबसे बड़ा निवेशक है। नीदरलैंड ने 2000 से दिसंबर 2017 तक, 17 साल की अवधि में कुल 23 अरब डॉलर का निवेश भारत में किया है। भारत और नीदरलैंड के बीच 5.39 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार होता है। नीदरलैंड में रह रहे भारतवंशियों की संख्या 2,35,000 है। 

Leave a Reply