Home समाचार भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी किया पार्टी को बूथ...

भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी किया पार्टी को बूथ स्तर पर और मजबूत बनाने का आह्वान

SHARE

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आज, 2 जुलाई को भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक हुई। संसद परिसर में लाइब्रेरी बिल्डिंग के जीएमसी बालयोगी सभागृह में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से पार्टी और सरकार के कार्यो का संदेश हर बूथ तक पहुंचाने को कहा। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां सांसदों को पंचवटी का फार्मूला दिया और हर बूथ पर 5 पेड़ लगाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंचवटी में भगवान राम का वास रहा था, ऐसे में पर्यायवरण के लिए पेड़ लगाना जरूरी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संसद नए सांसदों के लिए सीखने का सबसे बड़ा मंच है। ऐसे में उन्हें सदन में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के साथ चर्चा में सक्रियता से हिस्सा लेना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने सांसदो को जनसेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही उन्होंने कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि पार्टी की छवि और नाम को खराब करने वाला कृत्य अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने भी कुछ गलत किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

5 जुलाई को पेश होने वाले बजट से पहले इस बैठक को अहम माना जा रहा है। भाजपा संसदीय दल की इस बैठक में पार्टी के 380 सांसद मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के तमाम सांसद इस बैठक में शामिल हुए।

Leave a Reply