Home समाचार ‘गोल्डन गर्ल’ हिमा दास ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने कामयाबी पर...

‘गोल्डन गर्ल’ हिमा दास ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने कामयाबी पर दी बधाई

SHARE

असम की 18 वर्षीय एथलीट हिमा दास ने फिनलैंड के टैम्पेयर शहर में इतिहास रच दिया है। हिमा ने आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। हिमा दास की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, “देश के लिए यह बेहद खुशी और गर्व की बात है कि देश की बेटी हिमा दास ने विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप की 400 मीटर रिले में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है। मैं उन्हें बधाई देता हूं। हिमा की यह उपलब्धि आने वाले समय में देश के अन्य एथलीटों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।”

Leave a Reply