Home समाचार पुलवामा आतंकी हमले से आहत पीएम मोदी ने कुछ खाया तक नहीं,...

पुलवामा आतंकी हमले से आहत पीएम मोदी ने कुछ खाया तक नहीं, कांग्रेस के आरोपों की खुली पोल 

SHARE

पुलवामा आतंकी हमले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुत आहत हुए। इस आतंकी हमले ने उन्हें किस प्रकार परेशान किया है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब उन्हें इसकी जानकारी मिली, उस दिन उन्होंने कुछ भी नहीं खाया। गौरतलब है कि घटना की जानकारी मिलने से पहले वे सरकारी कार्यक्रमों में व्यस्त थे, जिसकी वजह से वे कुछ नहीं खा पाए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद वे भूखे ही रह गए। उन्हें जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली उन्होंने न सिर्फ रुद्रपुर में होने वाली जनसभा रद्द कर दी बल्कि तुरंत बाद वहां से रामपुर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान वे लगातार बैठकें करते रहे और हालात की जानकारी लेते रहे। उनकी व्यस्तता से तो जग वाकिफ है, लेकिन उस दिन का कार्यक्रम ज्यादा हेक्टिक था। यह खुलासा प्रधानमंत्री मोदी के उस दिन के निर्धारित कार्यक्रम से हुआ है, जिसे सरकारी सूत्रों ने जारी किया है।

मालूम हो कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने के लिए उन पर पुलवामा आतंकी हमले के दौरान टीवी कार्यक्रम के लिए शूटिंग करने का आरोप लगाया है। यहां तक की कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने तो उन्हें राज धर्म निभाने की सीख तक दे डाली। लेकिन सरकार द्वारा जारी मोदी के हेक्टिक शेड्यूल से कांग्रेस के झूठ की पोल खुल गई है

प्रधानमंत्री का 14 फरवरी का हेक्टिक कार्यक्रम

7 बजे सुबह दिल्ली से रवाना होकर देहरादून पहुंचे

खराब मौसम के कारण चार घंटे देहरादून में फंसे रहे

11.45 बजे कॉरबेट जिम में टाइगर सफारी का उद्घाटन किया

 ईको पर्यटन तथा बचाव केंद्र का भी शुभारंभ किया

पुलवामा हमले की सूचना मिलते ही रूद्रपुर की जनसभा रद्द की

रूद्रपुर में ही एनएसए, गृह मंत्री और राज्यपाल से बात की

उसके बाद रामपुर होते हुए देर शाम दिल्ली पहुंच गए

इस दौरान उन्होंने कहीं कुछ खाया तक नहीं।

बटला कांड पर रोई थीं सोनिया गांधी

दिल्ली के बटला हाउस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस ने जब आतंकियों को मार गिराया था तो सोनिया गांधी उस रात फूट-फूटकर रोईं थीं। हालांकि शहीदों के प्रति कभी ऐसी भावना जाहिर नहीं की।

देश स्तब्ध था और राहुल डांस में मगन थे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जो डांस वीडियो वायरल हुआ है वह पुलवामा आतंकी हमले के करीब डेढ़ घंटे के बाद का है। एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी भूखे प्यासे शहीदों और घटना की जानकारी ले रहे थे। दूसरी तरफ राहुल गांधी आतंकी हमले के बाद गुजरात में डांस कर रहे थे। इसके बाद शहीदों को श्रद्धांजलि देने के दौरान भी व्हाट्स्एप पर चैट करते पकड़े गए।

Leave a Reply