Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने दिया आंग सान सू की को विशेष उपहार

प्रधानमंत्री मोदी ने दिया आंग सान सू की को विशेष उपहार

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने म्‍यांमार स्‍टेट काउंसिलर डाव आंग सान सू की को उस मूल शोध प्रस्‍ताव का एक स्‍पेशियल रिप्रोडक्‍शन भेंट किया जो उन्‍होंने मई 1986 में शिमला में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी (IIAS) में फेलोशिप के लिए प्रस्‍तुत किया था। शोध प्रस्‍ताव का शीर्षक था ‘दि ग्रोथ एंड डिवलपमेंट ऑफ बर्मीस एंड इंडियन इंटेक्‍लेक्‍चुअल ट्रेडिशन्‍स अंडर कोलोनिएलिज्‍म: ए कम्‍पेरेटिव स्‍ट्डी।’

आंग सान सू की ने दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल से प्राथमिक शिक्षा और दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से राजनीति में स्नातक की डिग्री हासिल की है।

Leave a Reply