Home नरेंद्र मोदी विशेष फ्रांस के बियारित्‍ज में प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत

फ्रांस के बियारित्‍ज में प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत

SHARE

विकसित देशों के संगठन जी-7 शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए फ्रांस के बियारित्‍ज पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का होटल डू पैलैस में औपचारिक स्वागत किया गया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युल मैक्रों ने अपनी पत्नी के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। दोनों नेता बड़ी ही गर्मजोशी से एक-दूसरे से गले मिले।

प्रधानमंत्री मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में पर्यावरण, जलवायु, महासागर और डिजिटल क्रांति पर विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे। सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल सहित अन्य नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

जी-7 सात विकसित देशों का समूह है जिसमें ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरीका शामिल हैं। भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल है जिन्हें जी-7 बैठक के लिए विशेष आमंत्रण दिया गया है।

Leave a Reply