Home समाचार भूटान के विकास में एक भरोसेमंद मित्र और साझेदार की भूमिका निभाएगा...

भूटान के विकास में एक भरोसेमंद मित्र और साझेदार की भूमिका निभाएगा भारत- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भूटान के विकास में भारत हमेशा की तरह एक भरोसेमंद मित्र और साझेदार की भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भूटान के प्रधानमंत्री डॉक्टर लोटे शेरिंग के साथ मुलाकात के कहा, मैं प्रधानमंत्री डॉक्टर लोटे की दूरदृष्टि की सराहना तो करता ही हूँ, मुझे इसलिए भी बहुत प्रसन्नता है कि उनका विजन मेरे “सबका साथ, सबका विकास” के विजन से मेल रखता है। मैंने प्रधानमंत्री जी को आश्वस्त किया है कि भूटान के विकास में भारत हमेशा की तरह एक भरोसेमंद मित्र और साझेदार की भूमिका निभाएगा। भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में भारत चार हज़ार, पाँच सौ करोड़ रूपए का योगदान देगा। यह योगदान भूटान की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के अनुरूप होगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत और भूटान के सहयोग के लंबे इतिहास में हाइड्रो प्रोजेक्ट में सहयोग एक अहम हिस्सा रहा है। आज हमने इस महत्वपूर्ण सेक्टर में सभी संबंधित परियोजनाओं में अपने सहयोग की समीक्षा की। यह प्रसन्नता का विषय है कि मान्ग-देछू प्रोजेक्ट पर काम शीघ्र ही पूरा होने वाला है। हमारे सहयोग में एक नया आयाम अंतरिक्ष विज्ञान का है। मुझे प्रसन्नता है कि South Asian Satellite से लाभ उठाने के लिए इसरो द्वारा भूटान में बनाया जा रहा ग्राउंड स्टेशन भी शीघ्र तैयार होने वाला है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से भूटान के दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मौसम की जानकारी, टेली-मेडिसीन और आपदा राहत जैसे कार्यों में मदद मिलेगी।’

श्री मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री डॉक्टर लोटे ने मुझे एक खुशखबरी दी है। भूटान सरकार ने शीघ्र ही रुपे कार्ड को लॉन्च करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के लिए मैं आपका ह्रदय से आभार प्रकट करता हूँ। मुझे विश्वास है कि इससे दोनों देशों के बीच संबंधों को और अधिक बल मिलेगा।’ प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि मुझे विश्वास है कि आपकी भारत यात्रा हमारे संबंधों को एक नई गति देने में सफल होगी।

Leave a Reply