Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी दी ने मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि, देखिए तस्वीरें-

प्रधानमंत्री मोदी दी ने मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि, देखिए तस्वीरें-

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 18 मार्च को पणजी में मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पर्रिकर के दोनों बेटों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री उनके परिजनों से भी बातचीत कर उन्‍हें सांत्‍वना देते रहे। वह काफी देर तक उनके आगे मौन खड़े रहे। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं। गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर का रविवार देर रात 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर कैंसर से पीड़ित थे। मिरामार बीच पर सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

देखिए फोटो-

इसके पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक व्यक्त किया। कैबिनेट ने स्वर्गीय पर्रिकर की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा।

मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक प्रस्ताव के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दी:

“श्री पर्रिकर के निधन से, देश ने एक अनुभवी और प्रतिष्ठित नेता खो दिया है। उन्‍हें जन साधारण के मुख्यमंत्री के रूप में भी जाना जाता है।

13 दिसंबर, 1955 को गोवा के मापुसा में जन्मे श्री पर्रिकर की शिक्षा लोयोला स्कूल, मडगांव में हुई और उसके बाद उन्‍होंने 1978 में स्नातक की उपाधि, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुम्‍बई से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में प्राप्‍त की। राजनीति में आने से पहले पर्रिकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में शामिल हुए। वे युवा अवस्‍था में ही शिक्षा के अंतिम वर्षों में एक मुख्‍य शिक्षक (मुख्य प्रशिक्षक) बन गयें। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से स्नातक होने के बाद, उन्होंने मापुसा में आरएसएस का काम फिर से शुरू किया और 26 साल की उम्र में संघचालक बन गए।

भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में, पर्रिकर को 1994 में गोवा विधान सभा के लिए चुने गये। वे 24 अक्टूबर, 2000 को पहली बार गोवा के मुख्यमंत्री बने और 27 फरवरी, 2002 तक बने रहे। उसके बाद 3 जून, 2002 को पुन: मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए और और 2 फरवरी, 2005 तक सेवा की। वे 9 मार्च, 2012 को तीसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने और 8 नवंबर, 2014 तक इस पद पर रहे। 9 नवंबर, 2014 को पर्रिकर देश के रक्षा मंत्री बने और 13 मार्च, 2017 तक इस पद पर बने रहे। उन्होंने 14 मार्च, 2017 को फिर से गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

पर्रिकर को उनकी सरलता और असाधारण प्रशासक के रूप में याद किया जाएगा। आधुनिक गोवा के निर्माण और सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के साथ-साथ पूर्व सैनिकों के जीवन में सुधार लाने के लिए उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।

पर्रिकर को 2001 में आईआईटी, मुंबई द्वारा ‘प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार’, 2018 में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गोवा द्वारा मानद डॉक्टरेट और 2018 में डॉ. एस.पी. मुखर्जी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सरकार और समूचे राष्ट्र की ओर से शोक संतप्त परिवार और गोवा के लोगों के लिए मंत्रिमंडल अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करता है।”

Leave a Reply