Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की नॉर्वे की प्रधानमंत्री से बात, देखिए एक्सक्लूसिव तस्वीरें

प्रधानमंत्री मोदी ने की नॉर्वे की प्रधानमंत्री से बात, देखिए एक्सक्लूसिव तस्वीरें

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को नॉर्वे की पीएम एर्ना सोलबर्ग के साथ आपसी मामलों पर व्यापक चर्चा की। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं ने संबंधों को और मजबूत करने, व्यापार और निवेश बढ़ाने, सतत विकास लक्ष्यों और समुद्र की अर्थव्यवस्था से संबंधित मामलों के बारे में बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज हमने अपने सहयोग के सभी क्षेत्रों की समीक्षा की, और इन्हें नई ऊर्जा और दिशा देने के विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री सोल्बर्ग ने Sustainable Development Goals को पाने की दिशा में वैश्विक प्रयासों को बहुत प्रोत्साहन दिया है। Sustainable Development Goals भारत के विकास लक्ष्यों से भी पूरी तरह मेल रखते हैं, और हमारे लिए यह प्रसन्नता का विषय है कि दोनों देश मिल कर ‘नॉर्वे-इंडिया पार्टनर-शिप इनिशिएटिव’ द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के विषय पर सफल सहयोग कर रहे हैं।’

देखिए तस्वीरें-

इसके पहले मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग का राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक तौर पर स्वागत किया गया।

देखिए फोटो-

Leave a Reply