Home समाचार महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बाबासाहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि

महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बाबासाहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत रत्न डॉ बीआर अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार, छह दिसंबर को बाबासाहेब के 63वें महापरिनिर्वाण दिवस पर संसद भवन परिसर में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “पूज्य बाबासाहेब को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन।”


महान न्यायवादी, अर्थशास्त्री, राजनेता और समाज सुधारक बाबासाहेब अम्बेडकर संविधान सभा प्रारूप समिति के अध्यक्ष तथा देश के पहले कानून मंत्री थे। 14 अप्रैल 1891 में जन्मे डॉ. अम्बेडकर की मृत्यु छह दिसंबर 1956 को हुई थी।

Leave a Reply