Home समाचार नागरिकता बिल पास होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताई खुशी, कहा- भारत...

नागरिकता बिल पास होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताई खुशी, कहा- भारत की सदियों पुरानी प्रकृति के अनुरूप है विधेयक

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने पर खुशी जताई है। उन्होंने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि समृद्ध और व्यापक बहस के बाद लोकसभा में इस बिल के पास होने से खुश हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि प्रस्तावित कानून भारत की सदियों पुरानी समावेशी प्रकृति और मानवीय मूल्यों में विश्वास पर आधारित है। उन्होंने कहा, ‘खुशी है कि लोकसभा ने एक समृद्ध और व्यापक बहस के बाद नागरिकता (संशोधन) बिल, 2019 पास किया है। मैं विभिन्न सांसदों और पार्टियों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने विधेयक का समर्थन किया। यह विधेयक भारत के सदियों पुराने लोकाचार और मानवीय मूल्यों में विश्वास के अनुरूप है।’

एक और ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 के सभी पहलुओं को स्पष्ट रूप से समझाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह जी की विशेष रूप से सराहना करता हूं। उन्होंने लोकसभा में चर्चा के दौरान संबंधित सांसदों द्वारा उठाए गए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जवाब भी दिया।

Leave a Reply