Home समाचार नागरिकता संशोधन बिल: भारत के लिए ऐतिहासिक दिन- प्रधानमंत्री मोदी

नागरिकता संशोधन बिल: भारत के लिए ऐतिहासिक दिन- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE
narendra modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकता संशोधन विधेयक CAB के पास होने पर खुशी जताई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह भारत की करुणा और भाईचारे की भावना के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। मुझे खुशी हो रही है कि नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 राज्यसभा से पास हो गया है। बिल के पक्ष में वोट देने वाले सभी सांसदों का आभार। ये बिल उन सारे लोगों को वर्षों से चली आ रही उनकी यातना से राहत दिलाएगा।

संसद ने बुधवार को नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी। इस विधेयक में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है।

Leave a Reply