Home समाचार लोकतंत्र के प्रति समर्पित हैं JAI जापान-अमेरिका- इंडिया: प्रधानमंत्री मोदी

लोकतंत्र के प्रति समर्पित हैं JAI जापान-अमेरिका- इंडिया: प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

जापान के ओसाका में जी-20 समिट से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच त्रिपक्षीय बैठक हुई। इस बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पहुंच और बुनियादी ढांचे के विकास में सुधार सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जापान, अमेरिका और इंडिया का मतलब होता है JAI. उन्होंने कहा कि भारत में जय (JAI) का अर्थ विजय होता है और हम सभी तीनों राष्ट्र लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

जापान-अमेरिका-भारत त्रिपक्षीय समूह के बीच यह दूसरी बैठक है। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने समूह में भारत की महत्ता पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम पिछली बार अर्जेंटीना में मिले थे। आज हमें दोबारा मिलने का अवसर मिला है, हमारे दृष्टिकोण को पहले से अधिक बल और विश्वास मिला है। 

बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि आज जय की त्रिपक्षीय बैठक फलदायी रही। हमने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पहुंच और बुनियादी ढांचे के विकास में सुधार पर गहन चर्चा की। आभारी हूं कि प्रधानमंत्री शिंजो आबे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने विचार साझा किए।

देखिए फोटो-

Leave a Reply