Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने मनमोहन सिंह के 5 साल का रिकॉर्ड 4 साल...

प्रधानमंत्री मोदी ने मनमोहन सिंह के 5 साल का रिकॉर्ड 4 साल से भी कम समय में तोड़ा

SHARE

भारतीय राजनीति का वह दौर लोग आज भी नहीं भूले हैं कि जब देश में पॉलिसी पैरालाइसिस के साथ ही नेतृत्व का सर्वथा अभाव था और सरकार की जनता के साथ संवादहीनता थी। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर अपने हाथ में लेने के साथ ही कार्यशैली में बड़ा बदलाव किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने जहां विकास के कार्यों में तेजी लाई, वहीं मीडिया के साथ संवाद में भी कोई कमी नहीं छोड़ी। जहां जिस मंच पर मौका मिला, वे मीडिया से संवाद करते रहे। हाल ही में नेटवर्क 18 के मंच पर जब प्रधानमंत्री ने मीडिया के साथ बातचीत की, तो हमने वो आंकड़े खंगालने की कोशिश की कि अब तक प्रधानमंत्री मोदी कितनी बार मीडिया से मुखातिब हो चुके हैं। कभी इंटरव्यू के जरिये तो कभी मीडिया के किसी प्लेटफॉर्म पर अपनी बात रखकर।

इसके साथ ही हमने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आंकड़ों को भी खंगाला। जो नतीजे निकले, वे हैरान करने वाले रहे। मनमोहन सिंह ने 5 साल में जितनी बार मीडिया के साथ संवाद किया, उससे कहीं ज्यादा प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ 4 साल में कर चुके हैं। 

आइये हम इन आंकड़ों के जरिये देखते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 46 महीनों के कार्यकाल में कितनी बार प्रेस का सामना किया और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने आखिरी की पांच वर्षों में कितनी बार प्रेस से मिले-

प्रधानमंत्री मोदी चार साल से भी कम से समय मे 29 बार मीडिया से बातचीत कर चुके हैं-

  1. NEWS18 RISING INDIA SUMMIT में 16 मार्च, 2018 को देश के समक्ष ‘विजन 2022’ रखा।  
  2. Gulf News Xpress के साथ 07 फरवरी,  2018 को इंटरव्यू
  3. Times Now के साथ 22 जनवरी, 2018 को इंटरव्यू
  4. Zee News के साथ 18 जनवरी, 2018 को इंटरव्यू
  5. Hindutan Times Summit में 29 नवंबर, 2017 को शामिल हुए
  6. ISRAEL HAYOM  के साथ 03 जुलाई, 2017 को इंटरव्यू
  7. India Today Conclave  में 18 मार्च  2017, को शामिल हुए
  8. RNG -Indian Express के कार्यक्रम में 02 नवंबर, 2016 को स्पीच दी
  9. Network18 को 02 सितंबर, 2016 को इंटरव्यू दिया
  10. MyGov कार्यक्रम के तहत 06 अगस्त, 2016 को इंटरैक्शन किया
  11. Indian Express को 05 जुलाई, 2016 को इंटरव्यू दिया
  12. Nai Duniya को 05 जुलाई, 2016 को इंटरव्यू दिया
  13. Economic Times को 05 जुलाई, 2016 को इंटरव्यू दिया
  14. Times Now को 27 जून, 2016 को इंटरव्यू दिया
  15. Wall Street Journal को 26 मई, 2016 में इंटरव्यू दिया
  16. रूसी न्यूज एजेंसी Tass को 23 दिसंबर, 2015 में इंटरव्यू दिया
  17. सेंट जोंस के फेसबुक हेडक्वार्टर में 27 सितंबर, 2015 को इंटरैक्शन
  18. Khaleej Times को 16 अगस्त, 2015 को इंटरव्यू दिया
  19. Digital Dialogue में 05 जलाई, 2015 को शिरकत की
  20. Hindustan Samachar को 03, जुलाई 2015 को इंटरव्यू दिया
  21. 01 जून, 2015 को समचार एजेंसी UNI को इंटरव्यू दिया
  22. 30 मई, 2015 को न्यूज एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया
  23. Dainik Jagran को 11 मई, 2015 को इंटरव्यू दिया
  24. 08 मई, 2015 को Time Magzine को इंटरव्यू दिया
  25. Hindustan Times  में 09 अप्रैल, 2015 को इंटरव्यू दिया
  26. Today in Seychelles में 24 मार्च, 2015 को इंटरव्यू दिया
  27. CNN में 21 सितंबर, 2014 को इंटरव्यू दिया
  28. The Tribune को 30 मई, 2014 को इंटरव्यू दिया
  29. 28 मई, 2014 को PTI में इंटरव्यू दिया

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2009 से 2014 के बीच 21 बार प्रेस से बात की-

  1. 03 जनवरी, 2014 को प्रेस कांफ्रेंस
  2. 06 दिसंबर, 2013 को Hindustan Times Summit में संबोधन
  3. 15 अप्रैल, 2013 को NDTV Indians of the Year Award function में
  4. 04 नवंबर, 2011 को Cannes में प्रेस कांफ्रेंस
  5. 29 जून, 2011 को समाचार पत्रों के संपादकों से मिले
  6. 06 जून, 2011 को राजस्थान पत्रिका पुरस्कार समारोह में संबोधन
  7. 16 अप्रैल, 2011 को Astana में मीडिया इंटरैक्शन
  8. Business Standard Awards समारोह में 25 मार्च, 2011 को संबोधन
  9. India-Today Conclave में 18 मार्च, 2011 को संबोधन
  10. 16 फरवरी, 2011 को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादकों से इंटरैक्शन
  11. 20 नवंबर, 2010 को Hindustan Times Leadership Summit में संबोधन
  12. 24 मई, 2010 को National Press Conference का आयोजन
  13. 13 अप्रैल, 2010 को वॉशिंगटन में प्रेस कांफ्रेंस
  14. CNN-IBN Indian of the Year Awards में 21 दिसंबर, 2009 को संबोधन
  15. 25 नवंबर, 2009 को भारतीय मीडिया के साथ प्रेस कांफ्रेंस
  16. 24 नवंबर, 2009 को व्हाइट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस
  17. Hindustan Times Leadership Summit में 30 अक्टूबर, 2009 को संबोधन
  18. 25 अक्टूबर, 2009 को प्रेस कांफ्रेस
  19. 25 सितंबर, 2009 को प्रेस कांफ्रेंस
  20. 10 जुलाई, 2009 को Onboard press conference
  21. 17 जून, 2009 को रूस यात्रा के दौरान Onboard press conference

Leave a Reply