Home समाचार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात, आतंकवाद...

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात, आतंकवाद सहित कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोमवार को फोन पर बातचीत हुई। डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा और समृद्धि का विस्तार करने और अफगानिस्तान में आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने वर्ष 2018 में भारत-अमेरिका के बीच सामरिक साझेदारी में प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने नई 2 प्लस 2 वार्ता प्रणाली की शुरुआत के साथ भारत, अमेरिका एवं जापान के बीच त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन जैसी प्रगति की सराहना की।

दोनों नेताओं ने रक्षा, आतंकवाद विरोधी कदमों और ऊर्जा के क्षेत्रों में बढ़ते द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दे पर समन्वय कायम होने के बारे में सकारात्मक टिप्पणी की।

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने वर्ष 2019 में भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने की दिशा में निरंतर मिलकर काम करने के बारे में सहमति व्यक्त की।

Leave a Reply