Home चुनावी हलचल सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत- प्रधानमंत्री...

सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 में ऐतिहासिक जीत के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत। हम साथ में बढ़े, साथ में समृद्ध हों, साथ में हम एक मजबूत और सम्मिलित भारत बनाए। भारत की एक बार फिर से जीत हुई, विजयी भारत।’

प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी की शानदार जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है। उन्होंने गठबंधन पर भरोसा जताने के लिए भी लोगों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘थैंक यू इंडिया! हमारे गठबंधन में विश्वास कायम है और यह हमें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और भी अधिक मेहनत करने की शक्ति देता है। मैं हर बीजेपी कार्यकर्ता के दृढ़ निश्चय, दृढ़ता और कड़ी मेहनत को सलाम करता हूं। वे हमारे विकास के एजेंडे को घर-घर तक लेकर गए।’

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘फिर एक बार मोदी सरकार शुक्रिया भारत।’

अमित शाह ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘यह जीत पूरे भारत की जीत है. देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है. यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पाँच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है, मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से श्री नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई देता हूँ।’

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘जन-जन के विश्वास और अभूतपूर्व विकास की प्रतीक ‘मोदी सरकार’ बनाने के लिए भारत की जनता को कोटि-कोटि नमन। सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘अपने अथक परिश्रम से देश के हर बूथ पर भाजपा को मजबूत कर मोदी सरकार बनाने वाले भाजपा के करोड़ों कर्मठ कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई।’

अमित शाह ने एक और ट्वीट में कहा, ‘यह परिणाम विपक्ष द्वारा किये गये दुष्प्रचार, झूठ, व्यक्तिगत आक्षेप और आधारहीन राजनीति के विरुद्ध भारत का जनादेश है। आज का जनादेश यह भी दिखाता है कि भारत की जनता ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को पूरी तरह से उखाड़ फेंककर विकासवाद और राष्ट्रवाद को चुना है। भारत को नमन।’

Leave a Reply