Home चुनावी हलचल एनडीए घटक दलों की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, देखिए फोटो

एनडीए घटक दलों की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, देखिए फोटो

SHARE

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के संकेत से एनडीए में उत्साह है। मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए सहयोगियों के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया। इस रात्रिभोज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए। एनडीए की इस डिनर पार्टी में प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार सम्मान किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में प्रस्ताव पास किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है।

डिनर पार्टी में एनडीए के 36 घटक दलों के नेता शामिल हुए। एनडीए की इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पार्टी नेता सुखबीर सिंह बादल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान शामिल हुए।

इस डिनर पार्टी में शिवसेना, जेडीयी, एआईएडीएमके, अकाली दल, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, पट्टाली मक्कल कट्ची, देसिया मूर्पोक्कु द्रविड़ा कडगम, अपना दल, असम गण परिषद्, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, नेशनल पीपल्स पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी, इंडीजिनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, तमिल मनीला कांग्रेस, राष्ट्रीय समाज पक्ष, केरल कांग्रेस, भारतीय धर्मजन सेना, ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन, बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट, राभा हसौंग जॉइंट मूवमेंट, पूथिया तमिल्गम कट्ची, ऑल इंडिया एन आर कांग्रेस कट्ची, निषाद पार्टी, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट, गणशक्ति, ऑल इंडिया मूवेंदर मुन्नानी कडगम, तमिझागा मक्कल मूनेत्र कडगम, टीएन कोंगू इलाइग्नार पेरवई, कोनगुनाडु मुन्नेत्र कडगम, नागा पीपल्स फ्रंट, ऑल इंडिया समाथुवा मक्कल कट्ची, इंडिया मक्कल कलवी मुन्नेत्र कडगम, पुराची भारतम, गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के नेता शामिल हुए।

देखिए फोटो-

Leave a Reply