Home नरेंद्र मोदी विशेष गुफा में 17 घंटे साधना के बाद पीएम मोदी ने की केदारनाथ...

गुफा में 17 घंटे साधना के बाद पीएम मोदी ने की केदारनाथ मंदिर में पूजा, कहा-ईश्वर से कुछ नहीं मांगता

SHARE

केदारनाथ धाम में स्थित एक गुफा में लगभग 17 घंटे ध्यान और साधना करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह एक बार फिर केदारनाथ मंदिर में पूजा की। मंदिर में पूजा के बाद मीडिया से बातचीत में श्री मोदी ने कहा कि गुफा में एकांतवास का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि जब भी भगवान के चरणों में आता हूं तो कभी कुछ मांगता नहीं हूं। आपको बता दें कि इससे पहले मोदी कल यानि शनिवार दोपहर दो बजे गुफा में ध्यान-साधना के लिये गये थे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम भी किया। केदारनाथ में पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं ईश्वर से कुछ नहीं मांगता और मांगने की प्रवृत्ति से सहमत भी नहीं हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे देने योग्य बनाया है।

पीएम मोदी सुबह गुफा से बाहर आने के बाद छड़ी के सहारे ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी रास्ते पर पैदल चलते हुए मंदिर पहुंचे। इस दौरान रास्ते में उन्होंने बर्फ से ढंकी पहाड़ियों का नजारा लिया तथा कुछ क्षणों तक मंदाकिनी नदी के किनारे एक पत्थर पर भी बैठे रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने धाम में मौजूद श्रद्धालुओं तथा स्थानीय जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। मंदिर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने भगवान शिव की आराधना कर उनका जलाभिषेक किया।

देखिए तस्वीरें-

Leave a Reply