Home नरेंद्र मोदी विशेष महिलाओं का आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना निर्णय की भागीदारी बढ़ाने के...

महिलाओं का आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना निर्णय की भागीदारी बढ़ाने के लिए बड़ा कारण-प्रधानमंत्री

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम), डीडीयू-जीकेवाई और आरएसईटीआई के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से संवाद किया। नरेन्द्र मोदी ऐप के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ”महिला सशक्तीकरण के लिए सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है, महिलाओं को स्वयं की शक्तियों को, अपनी योग्यता को, अपने हुनर को पहचानने का अवसर उपलब्ध कराना।” उन्होंने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप एक तरह से गरीबों, खासकर महिलाओं की आर्थिक उन्नति का आधार बने हैं। ये ग्रुप महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं, उन्हें आर्थिक और सामाजिक तौर पर मजबूत भी बना रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज देशभर की 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं से संवाद करने का अवसर मिला है। आप सब अपने आप में संकल्प, उद्यमशीलता और सामूहिक प्रयासों का एक प्रेरणादायी उदाहरण हैं।

उन्होंने कहा कि आज आप किसी भी सेक्टर को देखें, तो आपको वहां पर महिलाएं बड़ी संख्या में काम करती हुए दिखेंगी। देश के एग्रीकल्चर सेक्टर, डेयरी सेक्टर की तो महिलाओं के योगदान के बिना कल्पना ही नहीं की जा सकती। हमारे देश के ग्रामीण इलाकों में, छोटे उद्यमियों के लिए, श्रमिकों के लिए, सेल्फ हेल्प ग्रुप बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा, ”हमारे देश की महिलाओं में सामर्थ्य है, सफलता के लिए कुछ कर गुजरने की ताकत भी है और संघर्ष करने का हौसला भी है।” उन्होंने कहा कि इन महिलाओं के हौसले के कारण मुझे ऊर्जा मिलती है, काम करने की हिम्मत मिलती है।

पीएम मोदी ने कहा, ”आप ही लोग हैं जिसका आशीर्वाद आपका प्यार मुझे देश के लिए कुछ न कुछ करने के लिए हमेशा ताकत देता रहता है।”

उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण में सबसे बड़ी बात ये है कि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हों। उन्होंने कहा, ”महिलाओं का आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना हर निर्णय की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक बहुत बड़ा कारण बनता है। महिलाओं में जब आर्थिक सामर्थ्य बढ़ता है तो उसका सामाजिक जीवन में जो बुराइयां हैं उसपर भी प्रभाव पड़ता है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार दीन दयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के लिए गांव गांव में सामूहिक उद्यम के क्लस्टर को बढ़ावा मिले और वह ज्यादा मिलता चला जाए। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों को गति मिले, उसके दायरे का विस्तार हो, अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले।

पीएम मोदी ने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप महिलाओं को जागरूक करने, उन्हें आर्थिक और सामाजिक तौर पर मजबूत बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं के ग्रुप को ट्रेनिंग से लेकर फंडिंग, मार्केटिंग और स्किल डेवलपमेंट में मदद की जाती है।

प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि अब तक महिलाओं के करीब 45 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाए गए हैं। इनसे तकरीबन 5 करोड़ महिलाएं सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं।

उन्होंने बताया कि 2011 से 2014 तक 5 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप बने थे और सिर्फ 50 से 52 लाख परिवारों को सेल्फ हेल्प ग्रुप से जोड़ा गया था। जबकि 2014 से 2018 तक 20 लाख से अधिक नये सेल्फ हेल्प ग्रुप बने हैं और सवा दो करोड़ से अधिक परिवारों को सेल्फ हेल्प ग्रुप से जोड़ा गया है। यानि पहले की तुलना में सेल्प हेल्प ग्रुप चार गुना बढ़े हैं और चार गुना लोगों को इसका लाभ मिला है।

उन्होंने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत देश भर के 2.5 लाख ग्राम पंचायतों में करोड़ों ग्रामीण गरीब परिवारों तक पहुंचने और उन्हें स्थायी आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्यों और लाभार्थियों से संवाद किया। बातचीत करने वाली महिलाओं ने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद उनके जीवन में बदलाव आया है। आइये हम भी उन्हीं के शब्दों के माध्यम से इस बदलाव को महसूस करते हैं।

स्वयं सहायता समूह से जुड़कर बदल गई अमृता की जिंदगी
बिहार में खगड़िया की रहने वाली अमृता देवी के पास एक एकड़ जमीन थी और परिवार में नौ लोग थे। पहले भरण पोषण होना भी मुश्किल था। अमृता देवी ने हा, ”जब जीविका आया तो हमलोग समूह में जुड़कर लोन लेने लगे। खेत पट्टा पर लिए फिर उत्पादन कर लोन चुका दिए। फिर 25 हजार लोन लिए गाय और बकरी पालन के लिए। फिर यह कर्ज भी चुका दिए। इसके बाद 30 हजार लोन लिए और किराना दुकान खोल दिए। फिर लोन चुका दिया। समूह में मुझे एचआरपी पद पर रख लिया गया। अब दो हजार रुपया महीना मिलने लगा है। उसी से हमलोग खुशहाल हैं। बच्चों को भी अच्छे से पढ़ाते हैं।”

अमृता देवी ने बताया कि एक गठन समूह में 200 परिवार हैं और सभी महिलाएं खेती का काम करती हैं। विशेषकर मक्के का उत्पादन करने वाली 1500 महिलाओं मिलकर एक कंपनी खोली और अब बिचौलियों के बिना ही मक्का बेच पाती हैं जिससे इन्हें प्रति क्विंटल चार सौ से पांच सौ की बचत हो जाती है।

लागत का तीस प्रतिशत मुनाफा कमाता है मीना मांझी का स्वयं सहायता समूह
छत्तीसगढ़ में राजनंदगांव के कोरेवाड़ा गांव की रहने वाली मीना मांझी ने बताया कि उनका ग्रुप ईंट का निर्माण करता है। इस वर्ष डेढ़ लाख रुपये ईंट बनाए हैं। 12 लोगों का एक समूह यह कार्य करता है और इसके लिए बाहर से भी बुलाया जाता है। दो रुपये की लागत से बना एक ईंट तीन रुपये में बेचा जाता है, यानि एक ईंट पर तीस प्रतिशत से अधिक मुनाफा होता है। ग्रुप से जुड़ी महिलाओं की 8 से दस हजार तक प्रति माह की कमाई हो जाती है।

प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम के तहत 33 लाख महिला किसानों को ट्रेनिंग दी गई है। 25 हजार से अधिक कम्युनिटी लाइवलहुड रिसोर्स पर्सन चुने गए हैं जो ग्रामीण अवसर पर 24 घंटे रिसोर्स उपलब्ध करवा रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि अब लोग कृषि के क्षेत्र में वैल्यू एडिशन का महत्व समझने लगे हैं और इसे अपना रहे हैं। इसका लाभ भी मिल रहा है।

उन्होंने जानकारी दी कि कई राज्यों में कुछ विशेष उत्पाद के लिए मक्का, आम, फूलों की खेती और डेयरी के लिए वैल्यू चेन एप्रोच को अपनाया गया है। इसके लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप से 2 लाख सदस्यों को सपोर्ट किया गया है।

उन्होंने बताया कि बिहार में ढाई लाख से अधिक सदस्य प्रशिक्षण प्राप्त कर धान की बेहतर खेती कर रहे हैं। 2 लाख नये सदस्य सब्जी की खेती कर रहे हैं। बिहार में ही लाख की चूड़ियां बनाने के लिए क्लस्टर भी स्थापित किए गए हैं और एक प्रोड्यूसर ग्रुप भी बनाया गया है। करीब दो हजार सेल्फ हेल्प ग्रुप इससे जुड़े हुए हैं।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में 122 बिहान बाजार आउटलेट बनाए गए हैं, जहां सेल्फ हेल्प ग्रुप के 200 वेराइटी के उत्पाद बेचे जाते हैं।

10 से 12 हजार प्रतिमाह की हो रही रही कमाई- सुधा बघेल
मध्य प्रदेश की सुधा बघेल ने बताया कि आजीविका मिशन में जुड़ने से पहले उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। गरीबी में जीवन यापन कर रही थी। बाद में समूह से जुड़ीं और छोटी-छोटी बचत से शुरुआत की। अब तक उन्होंने डेढ़ लाख लोन लिए हैं और बकरी पालन, चूड़ी निर्माण और अपनी सूखी जमीन को सिंचित करवाया है। आज 10 से 12 हजार प्रतिमाह आय है।दो बच्चे हॉस्टल में है और वे पढ़ाई भी कर रही हैं। उन्होंने बताया, ‘’हमारे ब्लॉक में 15 दीदियां सेनिटरी नैपकिन के निर्माण का कार्य करती हैं। प्रति दिन उहें 300 रुपया मिलता है। हमारे साथ में मार्केटिंग करने के लिए 20 दीदियां हैं जो गांव-गांव जाकर सेनिटरी नैपकिन, टॉयलेट क्लीनर, हैंडवास, फिनाइल गांव-गांव पहुंचाते हैं।‘’

एक हजार से अधिक खाते खोल चुकी हूं – रेखा गिरासे
मध्य प्रदेश की रेखा गिरासे बैंकर सखी का कार्य कर रही हैं। 12वीं तक पढ़ी रेका तीन साल पहले मिशन से जुड़ीं और रोजगार में लग गईं। प्रशिक्षण लिया और बैंकर सखी बन गईं। उन्होंने कहा, ‘’मैं तीन साल पहले बैंक नहीं जानती थी, लेकिन आज 1000 से अधिक खाते भी खोल चुकी हूं जिसमें साढ़े तीन करोड़ का लेन-देन कर चुकी हूं। मुझे आठ से दस हजार कमीशन मिल जाता है।‘’

ब्यूटी पार्लर से कमाती हूं 10 हजार रुपये महीना- वंदना कुशवाहा
बड़वानी जिले के ग्राम कलून की वंदना कुशवाहा ने बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं जिसे वे पढ़ाना चाहती थीं। लेकिन गरीबी के कारण संभव नहीं हो पा रहा था। आरसीटी का कैंप लगा तो उन्होंने ट्रेनिंग ली। उन्होंने अनुभव बताते हुए कहा, ‘’मैंने ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग के साथ उद्यमिता विकास की ट्रेनिंग ली। मेरे मन का डर निकल गया और मैंने काम करना शुरू कर दिया।‘’ उन्होंने कहा कि अब वे प्रति माह आठ से दस हजार कमाती हैं और आरसीटी में ट्रेनिंग का भी काम करती हैं।

20 हजार रुपये प्रतिमाह कमाकर माता-पिता की सहायता कर रही हूं- रेवती चौबे
एमपी के सागर के जैदपुर गांव की रहने वाली रेवती चौबे ने बताया कि माता पिता के 9 संतान में से वह चौथे नंबर की हैं। घर में गरबी थी, लेकिन वह अपने माता-पिता की सहायता करना चाहती थीं। आजीविका मिशन के तहत डीडीयूजीकेवाय के सागर सेंटर से हॉस्पीटल की ट्रेनिंग ली और अहमदाबाद में काम किया। अब इंदौर में डीडीए में कार्यरत हैं जहां उनकी तन्ख्वाह 20 हजार रुपये महीने है।

इस पर पीएम मोदी ने जानकारी दी कि देश के प्रत्येक जिले में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया गया है। मई तक के आंकडों के अनुसार करीब छह सौ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान काम कर रहे हैं और इसके तहत 28 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी गई है। इनमें 19 बीस लाख को रोजगार से जोड़ा जा चुका है।

उन्होंने बताया कि करीब 2000 सेल्फ हेल्प ग्रुप देश भर में बैंक मित्र या बैंक सखी के रुप में काम कर रहे हैं। इससे करीब साढ़े तीन सौ करोड़ का लेनदेन हुआ है।

स्वयं सहायता समूह से जुड़कर बढ़ा आत्मविश्वास-नीरज नोनोमय
राजस्थान में डुंगरपुर केखजूरिया की नीरज नोनोमय ने कहा, ‘’समूह में जुड़ने से पहले आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। 25 रुपये की बचत कर मैंने छह बार लोन लिया। बकरी पालन, सिलाई मशीन और जमीन गिरवी को छुड़वा लिया। मुझे बाहर निकलने का मौका मिला, मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। आज मैं खुद निर्णय ले सकती हूं।‘’ उन्होंने बताया कि उनके ग्रुप में 53 महिलाएं हैं और सोलर लैंप और सोलर पैनल बनाती हैं।

स्वयं सहायता समूह ने घर से बाहर निकलने की दी हिम्मत- कौश सायन
तेलंगाना में वारंगल की रहने वाली कौश सायन गणिका दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं। गरीब परिवार का होने के कारण मुश्किल थी। बाल विवाह हुआ, 20 साल में दो बच्चे भी हो गए। नशे के आदी पति से अलगाव हो गया। इसके बाद एनआरएलएम के तहत सीआरपी का चुनाव हुआ। वह अब तक आठ राज्यों में घूम चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘’एक गरीब महिला बिना किसी के मदद के आजीविका चला सकती है ये मैं समूह में जुड़कर कर पाई। घर पार करके, जिला पार करके, राज्य पार करके जो हिम्मत दी है।“

बकरी से जुड़े उत्पादों से बढ़ी कमाई, बदली जिंदगी-रंजना
महाराष्ट्र में यवतमाल की रंजना ने बताया कि लक्ष्मी माता ग्राम संगठन में 2015 से काम कर रही हैं। पहले उनके पास एक बकरी थी और अब खुद की चालीस बकरियां हैं जबकि ग्रुप में 2900 बकरियां हैं। पशु संसाधन केंद्र के माध्यम से बकरी के दूध का साबुन बनाती हैं। बकरी के दूध से पनीर बनाती हैं। आइसक्रीम बनाती हैं। बकरी के लीद से खाद बनाती हैं। उन्होंने कहा, मेरी आय बढ़ गई है।‘’

इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी प्रशंसा की और कहा, ”मेरे लिए यह नई जानकारी है कि बकरियों के माध्यम से इतना बड़ा कारोबार खड़ा किया जा सकता है।”

प्रधानमंत्री मोदी के अभियान से मुझे मिली नई दिशा -लक्ष्मी अमोल शिंदे
महाराष्ट्र में वर्धा की रहने वाली लक्ष्मी अमोल शिंदे ने कहा कि उनका पापड़ का बिजनेस है। उन्होंने कहा कि ग्रुप से जुड़ने के बाद पहले दो दीदी जुड़ीं और अब दस दीदियां जुड़ गई हैं। उन्होंने बताया, ‘’कुल आमदनी तीस से पैंतीस हजार होती है जो 11 महिलाओं में बंट जाती है। उन्होंने कहा, ‘’मैं 15 हजार रुपया कमा पाती हूं। मैं इस अभियान को धन्यवाद देती हूं। मुझे इससे नई दिशा मिली।‘’

महाराष्ट्र के कोलव गांव की सोनू मांद्रे ने बताया कि तीन महीने की ट्रेनिंग में बहुत कुछ सीखने को मिला। टीम वर्क, मनी मैनेजमेंट, टाइम मैनेजमेंट जैसी चीजें सीखीं। उन्होंने कहा ”मैंने मेरी कमाई से भाई को 70 हजार का गिफ्ट दिया, पिता की मदद की और बहन की शादी के लिए 40 हजार जमा करके रखी हूं।”

 
पीएम मोदी ने इस पर बताया कि दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत कई काम किया जा रहा है। नये गांवों में जाकर लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि इसके तहत लोन का वापस भुगतान भी समय पर किया जा रहा है। सेल्फ हेल्प ग्रुप के 99 प्रतिशत पैसे वापस आ जाते हैं। ये गरीबों की अमीरी है। पीएम मोदी ने बताया कि इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि सेल्फ हेल्प ग्रुप से बाजार जुड़े। इसके लिए सरकार सरस मेला को साल में दो बार अनुदान देती है। उन्होंने कहा कि सरकार के पोर्टल GEM पर रजिस्टर करवाने से सरकार इनके उत्पादों को सीधे खरीद सकती है।

निंबोली इकट्टी कर लक्ष्मी बेन  ने की लाखों की कमाई 
गुजरात में खेड़ा की रहने वाली लक्ष्मी बेन ने कहा कि मेरे घर की स्थिति खराब थी हमारे पास खेत नहीं थी दूसरों के खेत में मजदूरी करती थी। निंबोली इकट्ठा करने से साढ़े तीन लाख की कमाई की। इसका उपयोग नीम कोटिंग यूरिया में किया जाता है।

राजस्थान में पाली जिले की बाली देवी ने कहा कि वैल्यू चेन के तहत 16 कलेक्शन सेंटर खोले हैं जिसके तहत सीताफल बेचा जा रहा है। इससे काफी लाभ मिला है। वहीं पाली की ही शांति देवी ने बताया कि महिला विकास समूह के तहत उन्होंने चूड़ी बनाने का काम किया। पहले तीस महिलाएं काम करती थीं अब 150 लोग काम कर कर रहे हैं। समूह को कई शहरों से इस साल आठ लाख रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं। वहीं जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा की सोमिया सदफ ने कहा कि आरएलएम से लोन लिया और एक गाय से शुरू कर आज उनके पास 16 गायें हैं। 130 लीटर दूध मार्केट में जा रही हैं।

प्रधानमंत्री ने संवाद कार्यक्रम के अंत में कहा कि हमारे देश के माताओं बहनों की ताकत इतनी है कि थोड़ा सा भी सहारा मिल जाए तो अपनी दुनिया खड़ी कर देते हैं। लीडरशिप दे सकते हैं। एक नए भारत की नींव रखने के लिए वे परिश्रम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सुनने वाले हम सब के लिए एक-एक गाथा हम सबके लिए प्रेरणा है।
पीएम मोदी ने कहा कि निराशा फैलाने वालों की संख्या कम नहीं है, लेकिन अच्छाई का रास्ता और परिश्रम की पूजा करना नहीं छोड़ना है।

Leave a Reply