Home नरेंद्र मोदी विशेष प्रधानमंत्री मोदी ने बॉलीवुड सितारों के साथ की मुलाकात, गांधीवाद से जुड़ी...

प्रधानमंत्री मोदी ने बॉलीवुड सितारों के साथ की मुलाकात, गांधीवाद से जुड़ी फिल्में बनाने की अपील की

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारों के बीच भी बेहद लोकप्रिय है। शनिवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास 7 लोककल्याण मार्ग पर सभी फिल्मी सितारों को आमंत्रित किया था। इस मुलाकात का मकसद था महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर फिल्मी जगत से गांधीवाद से जुड़ी फिल्में बनाने की अपील करना। बॉलीवुड हस्तियों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें गांधी जी से जुड़ी फिल्में बनाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री ने फिल्मी सितारों से कहा कि डांडी में बने गांधी म्यूजियम जरूर जाएं ताकि गांधी जी के जीवन के बारे में और जान सकें।

इस दौरान शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत, जैकलीन फर्नांडीज, इम्तियाज अली, सोनम कपूर, एकता कपूर, अनुराग बसु, बोनी कपूर, कपिल शर्मा और सनी देओल समेत कई जाने-माने अभिनेता, अभिनेत्री और फिल्म निर्माता मौजूद था। प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्मों की बात करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को प्रचारित करने के लिए फिल्म और टेलीविजन जगत शानदार काम कर रहा है।

 

Leave a Reply