Home समाचार रथ यात्रा से पहले पीएम मोदी ने भगवान जगन्नाथ को भेजी भोग...

रथ यात्रा से पहले पीएम मोदी ने भगवान जगन्नाथ को भेजी भोग सामग्री, ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

SHARE

कड़ी सुरक्षा के बीच नौ दिवसीय जगन्नाथ यात्रा उत्सव शनिवार से शुरू हो चुकी है। अहमदाबाद में जगन्नाथ यात्रा की धूम देखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी भगवान जगन्नाथ मंदिर में जगन्नाथ यात्रा की पूर्व संध्या पर पारंपरिक नैवेद्य सामग्री भेजी है। प्रधानमंत्री पिछले कई वर्षों से मंदिर को रथ यात्रा से पहले नैवेद्य सामग्री भेजते रहे हैं। मंदिर के प्रमुख पुरोहित दिलीप दासजी महराज ने कहा , “हमेशा की तरह प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रतिबद्धता बनाए रखी और अंकुरित मूंग, जामुन, अनार और आम भेजे हैं। इनका भोज भगवान जगन्नाथ को लगाया जाएगा।’’ मंदिर के न्यासी महेंद्र झा ने बताया कि मोदी अपने शुरुआती दिनों में यहां कुछ समय के लिए रहा करते थे।

उन्होंने बताया, “मोदी अपने जीवन के शुरुआती दिनों में यहां रूके थे , जब वह मशहूर व्यक्ति नहीं थे। पीएम मोदी इस मंदिर से जुड़े हुए हैं।’ पीएम मोदी ने ट्वीट कर भी देशवासियों को जगन्नाथ यात्रा की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, “भगवान जगन्नाथ यात्रा के आशीर्वाद से हमारा देश तरक्की की नई ऊंचाई पर पहुंचे। सभी भारतीय सुखी और समृद्धि हो।” इसके साथ ही, पीएम मोदी ने प्रसिद्ध मंदिर के तीन देवताओं के वीडियो भी ट्वीटर पर शेयर किए।

Leave a Reply