Home विचार मानसरोवर यात्रा : आखिर क्या छिपा रहे हैं राहुल गांधी?

मानसरोवर यात्रा : आखिर क्या छिपा रहे हैं राहुल गांधी?

SHARE

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश को बताकर गए हैं कि वो मानसरोवर यात्रा पर हैं। हालांकि उनके ट्विटर अकाउंट पर डाली गई तस्वीरों से संदेह गहरा गया है कि वे मानसरोवर यात्रा पर हैं या फिर चीन में कहीं और गए हैं? आपको बता दें कि राहुल गांधी के अकाउंट से मानसरोवर की कई सारी तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं, जिसमें मानसरोवर की ही तस्वीरें हैं, लेकिन वे खुद किसी भी तस्वीर में दिखाई नहीं दे रहे।

शक इसलिए भी गहरा गया है कि राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल पर गूगल की पुरानी तस्वीरें भी पोस्ट की जा रही हैं।

जाहिर है कांग्रेस को देश को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर किसी भी तस्वीर में राहुल गांधी क्यों नहीं हैं? ये मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि वे देश के सांसद हैं और संसद से लेकर कई अहम स्थानों पर उनकी सीधी पहुंच है।

दरअसल चीन से राहुल गांधी का गहरा और गुप्त नाता है। आपको बता दें कि डोकलाम विवाद के दौरान चीनी दूतावास के WeChat अकाउंट ने 08 जुलाई, 2017 को राहुल गांधी की बैठक की पुष्टि की थी, जबकि कांग्रेस ने राजदूत से मुलाकात की खबरों को ‘फर्जी’ करार दिया था। हालांकि बाद में कांग्रेस को भी खबर की पुष्टि करनी पड़ी थी।

विदेश यात्राओं में ‘गायब’ होते रहे हैं राहुल गांधी

वर्ष 2018

जर्मनी – ब्रिटेन की यात्रा के बाद 26 और 27 अगस्त तक ‘गायब’ रहे

वर्ष 2017

25 अगस्त को ओस्लो गए, लेकिन कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई

वर्ष 2016

दिसंबर 2016 में विदेश चले गए, लेकिन कहां गए यह किसी को पता चल सका

वर्ष 2015

16 फरवरी से 16 अप्रैल तक देश से बाहर रहे, लेकिन डेस्टिनेशन नहीं बताया

वर्ष 2014

नवंबर में अचानक ‘गायब’ हो गए, ‘लापता’ होने का संसद में सवाल उठाया गया

वर्ष 2013

उत्तराखंड त्रासदी के बीच राहुल गांधी गोपनीय विदेश यात्रा पर आराम फरमा रहे थे

वर्ष 2012

नया साल मनाने फ्रांस गए, बाद में एक युवती के साथ  उनकी तस्वीर सामने आई

Leave a Reply