Home नरेंद्र मोदी विशेष नये भारत का निर्माण कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी- रतन टाटा

नये भारत का निर्माण कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी- रतन टाटा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर कहते हैं कि एक ही चीज को देखने के कई नजरिये हो सकते हैं। कुछ लोग कहते हैं कि गिलास पानी से आधा भरा है तो कुछ कहते हैं यह आधा खाली है, लेकिन मेरा तीसरा दृष्टिकोण है, गिलास आधा पानी और आधा हवा से भरा है। प्रधानमंत्री के इसी दृष्टिकोण की तारीफ करते हुए टाटा संस के चेयरमैन एमिरेट्स रतन टाटा ने कहा कि मुझे भरोसा है कि पीएम मोदी न्यू इंडिया बनाएंगे।

मोदी में साहसिक फैसला करने का माद्दा
बिजनेस चैनल सीएनबीसी के साथ एक खास इंटरव्‍यू में उन्होंने साफ स्वीकार किया कि साहसिक फैसला लेने में पीएम मोदी का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्‍यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने महज तीन दिनों में नैनो कार फैक्‍टरी के लिए जरूरी जमीन दे दी थी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने जब फैक्ट्री को गुजरात लाने का मुझे न्योता दिया तो मैंने कहा कि अगर घर होगा तब ना मैं आऊंगा तो उन्होंने कहा कि आपको जो जमीन चाहिए वो मैं तीन दिन में दिला दूंगा, और उन्होंने ये कर दिखाया। तीसरे दिन सुबह उन्होंने कहा कि ‘यही वो जमीन है जिसके लिए मैंने आपसे वादा किया था’। ऐसा भारत में कहां होता है! रतन टाटा ने कहा कि भारत में इस तरह का साहसिक फैसला सरकारी स्‍तर पर नहीं होता है।

क्या था घटनाक्रम?
गौरतलब है कि 2008 में पश्चिम बंगाल के सिंगुर में टाटा की नैनो फैक्‍ट्री के विरोध में ममता बनर्जी की अगुवाई में हिंसात्‍मक आंदोलन के बाद टाटा के नैनो प्लांट को बंद करने को मजबूर होना पड़ा था। उन्हें अपनी फैक्‍ट्री के लिए जल्‍द कोई जमीन चाहिए थी, पर कहीं से कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी और रतन टाटा निराश हो चुके थे, लेकिन गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के एक एसएमएस ने उनके चेहरे की रौनक लौटा दी। उन्होंने रतन टाटा को ‘स्वागतम’ लिखकर एसएमएस किया और रतन टाटा ने गुजरात के तत्कालीन सीएम के इस एक शब्द से प्रभावित होकर साणंद में टाटा नैनो की प्लांट लगा दी।

नये भारत का निर्माण कर रहे हैं मोदी
रतन टाटा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नये भारत का निर्माण कर रहे हैं। इसके लिए उनमें जरूरी योग्‍यता और प्रतिबद्धता है और वे देश को नया स्‍वरूप देने के लिए इनोवेटिव पहल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया बनाने में हमें उनका साथ देने की जरूरत है। देश को नये सिरे से गढ़ने के लिए वो पर्याप्त योग्य, सक्षम और innovative हैं और मैं आशावादी हूं कि उनके नेतृत्व में नये भारत का निर्माण होगा जैसा कि उन्होंने वादा किया है।हमें उनका सहयोग करना चाहिए।

मोदी के नेतृत्व में रतन टाटा की आस्था
रतन टाटा ने इकोनॉमी और राजनीति से जुड़े सभी मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्हें मोदी से बहुत उम्मीदें हैं। मोदी तेजी से फैसला लेना जानते हैं और उन्‍हें पीएम मोदी के नेतृत्‍व में पूरी आस्‍था है।

Leave a Reply