Home समाचार प्रधानमंत्री ने कोरियाई राष्ट्रपति को तोहफे में भेजी मोदी जैकेट, मून पहनकर...

प्रधानमंत्री ने कोरियाई राष्ट्रपति को तोहफे में भेजी मोदी जैकेट, मून पहनकर जाते हैं दफ्तर

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन को तोहफे में मोदी जैकेट भेजी हैं। मून इस ‘मोदी जैकेट’ से इस तरह प्रभावित हैं कि अब वह अपने दफ्तर भी मोदी जैकेट ही पहनकर जा रहे हैं। ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए मून ने बताया कि भारत दौरे पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के जैकेट की तारीफ की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनके लिए उसी तरह की जैकेट भेज दीं। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि, ‘मैंने अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से कहा था कि वे इस जैकेट में शानदार दिखते हैं। उन्होंने मुझे ये जैकेट भेजे हैं। सारे मेरी साइज के हिसाब से तैयार किये गये हैं। इस सद्‌भाव के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।’

एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे लिए कुछ शानदार कपड़े भेजे हैं। ये भारतीय परिधान के आधुनिक रूप हैं। इन्हें मोदी जैकेट कहा जाता है। इसे आराम से कोरिया में भी पहन सकते हैं। सभी मेरे नाप के हैं।

राष्ट्रपति मून ने यह भी ट्वीट किया है कि, “मैंने सियोल शांति पुरस्कार जीतने पर मोदी के लिखे ट्वीट भी पढ़े। इन्हें कोरियाई भाषा में लिखा गया था। मैं उनकी विचारशीलता से प्रेरित हूं। मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूं।”

Leave a Reply