Home नरेंद्र मोदी विशेष पूरे देश को जोड़ रही है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सैलानी कभी भूल...

पूरे देश को जोड़ रही है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सैलानी कभी भूल नहीं पाएंगे ये अनुभव

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर कदम और हर योजना भारत को और मजबूत करने के लिये होती है। गुजरात के नर्मदा जिले में जिस स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए, वो अब पूरे देश को एक सूत्र में बांधने के साथ आसपास के निवासियों के लिए समृद्धि के द्वार खोल रही है।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ‘एक सूत्र से एकता के सूत्र तक’ 

पहले देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधा अब सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची मूर्ति देश को एकता के सूत्र में बांध रही है। गुजरात सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी राज्यों आमंत्रित किया है कि वे यहां राज्य भवनों का निर्माण करें। सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (SSNNL) के अधिकारियों ने कहा कि नई दिल्ली में विभिन्न राज्य भवनों की तर्ज पर गेस्टहाउस और कैंटीन बनाने के लिए मूर्ति से 4 किमी दूर जमीन को अंतिम रूप दिया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश और नगालैंड ने प्रस्ताव पर काम भी शुरू कर दिया है। मोदीजी की सोच है कि राज्य के भवन बनने से ऐसे सैलानी भी यहां आने के लिए प्रेरित होंगे जिनका बजट ज्यादा नहीं होता। इसके अलावा सैलानी इन राज्यों के क्षेत्रीय व्यंजनों का जायका भी ले सकेंगे।  

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नजदीक केवड़िया कॉलोनी में पर्यटकों के रहने के लिए भी निवास स्थान हैं। यहां पर्यटकों के लिए टेंट सिटी भी बनाई गई है। सरदार पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टेंट सिटी का उद्घाटन किया था।

सैलानियों के लिए रोमांच ही रोमांच

हेलिकॉप्टर राइड सर्विस

यहां आने वाले पर्यटक कभी न भूलने वाला अनुभव लेकर जाएं, इसके लिए गुजरात और केंद्र सरकार स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में नए नए आकर्षण जोड़ रही है। जल्द ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार आप हेलिकॉप्टर से कर सकेंगे. गुजरात सरकार की योजना 10 मिनट की हेलिकॉप्टर राइड शुरू करने की है ताकि सैलानी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और कच्छ के सफेद रेगिस्तान का एक साथ आनंद उठा सकें। गुजरात सरकार इन दो साइटों पर हेलिकॉप्टर सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों के साथ एमओयू साइन करने जा रही है। ये सेवा वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन या जनवरी 2019 तक इस शुरू हो सकता है।

इंग्लिश अखबार DNA से बातचीत में गुजरात सरकार के पर्यटन सचिव एसजे हैदर ने कहा,” हेलीकॉप्टर सेवा से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और सफेद रेगिस्तान के सैलानियों को आनंददायक और अनोखा अनुभव मिलेगा। इससे इन जगहों के आकर्षण में वृद्धि होगी, क्योंकि यहां आने वाले सैलानियों के पास इन साइट का आसमान से दीदार करने का भी विकल्प होगा। मार्च तक हम सभी इच्छुक सेवा प्रदाताओं को इन साइटों पर हेलिकॉप्टर की उड़ान भरने की अनुमति देने जा रहे हैं। हम एक या दो ऑपरेटर चुनेंगे जो स्थायी तौर पर काम करेंगे। इनको राज्य सरकार की तरफ से फंड दिया जाएगा।”

क्रूज और सी प्लेन 

सड़क और हवाई मार्ग के अलावा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए जल मार्ग भी खुल रहा है। गुजरात सरकार पोरबंदर में क्रूज सेवा शुरू करने की भी योजना बना रही है।  राज्य सरकार के सचिव हैदर ने कहा, ”हम इसके लिए एम्स्टर्डम क्रूज सेवा से बात कर रहे हैं। यह प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू हो जाएगा।गुजरात सरकार वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के दौरान सी-प्लेन सेवा देने वाली कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करेगी। सी प्लेन सेवा गुजरात के चार स्थानों पर उपलब्ध होगी। इसमें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट, मेहसाणा में धारोई बांध और भावनगर जिले में शतरंजजी बांध जलाशय तक क्रूज सेवा मिल सकेगी।”

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नजदीक रेल्वे स्टेशन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नजदीक बसे केवड़िया में रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी है। राष्ट्रपति ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। केवड़िया गांव स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से मात्र 3.5 किलोमीटर दूर है। रेल्वे स्टेशन बनने से सात हजार से भी कम आबादी वाले इस गांव में विकास के नए द्वार खुल जाएंगे।

Leave a Reply