Home समाचार पीएम से प्रेरणा लेकर छठी क्लास की छात्रा ने पॉकेटमनी से बनवाए...

पीएम से प्रेरणा लेकर छठी क्लास की छात्रा ने पॉकेटमनी से बनवाए शौचालय

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर देशभर में लाखों लोगों ने घर पर शौचालय बनवाए हैं। लेकिन प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर एक स्कूली छात्रा ने अपनी पॉकेटमनी से दूसरों के लिए शौचालय बनवा डाले।

झारखंड के जमशेदपुर की मोंद्रिता चटर्जी ने पोटका गांव में दो शौचालय बनवाए। मोंद्रिता जमशेदपुर के हिल टॉप स्कूल में छठी क्लास में पढ़ती हैं।

एक निजी हेल्थ सेंटर में काम करने वाले मोंद्रिता के पिता का कहना है कि वह बचपन से ही साफ-सफाई को लेकर काफी सजग रहती हैं। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से मोंद्रिता को सैनिटेशन चैंपियन प्रमाणपत्र भी मिल चुका है।

मोंद्रिता साल भर से पॉकेटमनी बचा रही थीं। 12 महीनों में उन्होंने 24 हजार रुपए बचाए। इसी पैसे से मोंद्रिका ने पोटका में शौचालय बनवा डाले। मोंद्रिता का कहना है कि दूसरे लोग भी इस तरह के काम कर स्वच्छता अभियान में हिस्सा ले सकते हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस कार्य के लिए मोंद्रिता की सराहना करते हुए कहा कि वह हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि मैं इससे काफी खुश हूं कि एक स्कूल की लड़की ने पॉकेटमनी से शौचालय बनवाए।

Leave a Reply