Home इतिहास के झरोखे में नरेन्द्र मोदी इतिहास के झरोखे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीः 14 जून

इतिहास के झरोखे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीः 14 जून

SHARE

14 जून 2014
गोवा के समुद्र तट से अत्याधुनिक एअरक्राफ्ट वाहक आईएनएस विक्रमादित्य नौसेना को समर्पित किया।
गोआ में मानडोवी पुल की आधारशिला रखी।14 जून 2016
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से मुलाकात।14 जून 2017
कैबिनेट में किसानों के लिए फसल ऋण हेतु ब्याज सहायता योजना को मंजूरी दी।14 जून 2018
नया रायपुर स्मार्ट शहर का दौरा और एकीकृत नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन ।
आधुनिक और विस्तारित भिलाई इस्पात सयंत्र राष्ट्र को समर्पित।
आईआईटी भिलाई के स्थायी परिसर की आधारशिला ।
भारतनेट के दूसरे चरण का शुभारंभ ।
जगदलपुर और रायपुर के बीच हवाई सेवा का शुभारंभ ।
भिलाई में जनसभा को संबोधित किया।

14 जून 2019
पवनमुक्तासन का वीडियो जारी किया।
बिश्केक में SCO सम्मेलन के दौरान राष्ट्रध्यक्षों से मुलाकात।

Leave a Reply