Home चार साल बेमिसाल मोदी सरकार का इस बार पाकिस्तान पर सर्जिकल नहीं सीधा स्ट्राइक

मोदी सरकार का इस बार पाकिस्तान पर सर्जिकल नहीं सीधा स्ट्राइक

SHARE

पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा था, एलओसी पर बार-बार बगैर उकसावे के गोलाबारी कर रहा था। भारतीय सेना के अधिकारियों ने 23 अक्टूबर को हॉटलाइन पर पाकिस्तानी सेना से संपर्क स्थापित कर चेतावनी दी। लेकिन बातचीत वाले दिन ही पाकिस्तानी सेना के जवानों ने पुंछ और झल्लाह सेक्टर के कई इलाकों में 120 और 182 एमएम मोर्टार के जरिए भारी गोलाबारी कर दी।

भारतीय सेना का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तानी सैनिकों की इस हरकत के बाद बारी थी भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई की। इस बार भारतीय सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक न करके सीधा स्ट्राइक ही कर दिया। भारतीय सेना ने सीधा हमला कर नियंत्रण रेखा से सटे पाकिस्तानी सेना के एक प्रशासनिक मुख्यालय को तबाह कर दिया। सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को बड़ा नुकसान हुआ है। इसके अलावा सेना ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के कई लॉन्चिंग पैड को तबाह कर दिया है। सेना के इस बड़े ऑपरेशन के बाद सोमवार को इसकी सैटलाइट तस्वीरें भी सामने आईं हैं जिसमें पाकिस्तानी सेना के PoK स्थित प्रशासनिक मुख्यालय को तबाह होते देखा जा सकता है। इसके अलावा भारतीय सेना के हमले में पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैड को भी तबाह होते देखा जा सकता है।

भारतीय सेना ने कब-कब पाकिस्तानियों को सिखाया सबक

28 सितंबर, 2016 को पहली सर्जिकल स्ट्राइक
भारतीय सेना ने PoK में घुसकर आतंकवादियों के दर्जनों कैंपों को तबाह कर दिया, 50 से ज्यादा आतंकवादियों को 72 हूरों के पास भेज दिया।

सितंबर, 2018 में हुई दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक
देश के जांबाज सैनिकों ने PoK में घुसकर एक घंटे से भी कम समय में पाकिस्तानी सेना के कई बंकर तबाह कर दिए, 15 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर करने के बाद सुरक्षित लौट आए।

19 मई, 2018 में बीएसएफ ने उड़ाया पाकिस्तानी बंकर
बीएसएफ के जवानों ने नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी बंकर को मिसाइल अटैक में उड़ा दिया। बीएसएफ ने हमले का वीडियो भी जारी किया था।

ऑपरेशन ऑल आउट
साल 2017 में शुरू हुआ ऑपरेशन ऑल आउट और उसी साल इस ऑपरेशन के तहत 206 खूंखार आतंकवादी ढेर कर दिए गए। 2018 में इस ऑपरेशन के तहत अबतक 204 आतंकवादी मार गिराए गए हैं।

Leave a Reply