Home वाराणसी विशेष बाबा विश्वनाथ की नगरी में फैल रहा सड़कों का संजाल

बाबा विश्वनाथ की नगरी में फैल रहा सड़कों का संजाल

SHARE

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में दुनिया भर से तीर्थयात्री और पर्यटक आते हैं। यहां आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर वाराणसी में सड़क संपर्क को बेहतर बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यातायात से जुड़ी कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है।

  • 8014.57 करोड़ रुपए की लागत से वाराणसी को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण किया जा रहा है।
  • वाराणसी को सुल्तानपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, औरंगाबाद और आसपास के शहरों से जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्गों का चौड़ीकरण के साथ कई नए पुल, फ्लाईओवर और बाईपास का निर्माण 7000 करोड़ की लागत से किया जा रहा है
  • बाबतपुर एयरपोर्ट से कचहरी तक के मार्ग का चौड़ीकरण और सुन्दरीकरण भी 753.57 करोड़ रुपए से किया जा रहा है।
  • वाराणसी रिंग रोड का भी निर्माण किया जा रहा है।
  • इसके साथ ही वाराणसी-हनुमानहा मार्ग के 125 किलोमीटर रोड का चौड़ीकरण हो रहा है।

सड़क के साथ 381 करोड़ रुपए से जलमार्ग विकास की भी योजना है। फेज-1 में हल्दिया से वाराणसी तक 1380 किलोमीटर के जलमार्ग का विकास होना है। उसमें वाराणसी में 211 करोड़ रुपए से मल्टी मॉडल टर्मिनल, 100 करोड़ रुपए से रिवर इंफॉर्मेशन प्रणाली, 50 करोड़ रुपए की लागत से नाइट नेविगेशन प्रणाली और 20 करोड़ रुपए से रो-रो क्रासिंग शुरू होना है।

रेलवे भी यहां बड़े पैमाने पर काम कर रहा है। रेलवे 1105.25 करोड़ रुपए की लागत से यहां के सभी स्टेशनों के विकास और नागरिक सुविघाएं उपलब्ध कराने का काम कर रहा है। साथ ही यहां से 17 जोड़ी नई ट्रेनों का संचालन होने लगा है।

अगर हवाई सुविधा की बात करें तो बाबतपुर हवाई अड्डे पर यात्रियों की सुविधा में बढ़ोत्तरी की गई है।

  • यहां अतिरिक्त चेक-इन काउंटर के साथ अतिरिक्त बोर्डिंग गेट बनाए गए हैं। 
  • वाराणसी से हैदराबाद, भुवनेश्वर और बंगलुरु के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की गई है।
  • एयरपोर्ट का विस्तार भी किया जा रहा है, जिससे कि यहां से बड़े विमानों को उड़ाने की योजना कार्यरूप ले सके।

Leave a Reply