Home चार साल बेमिसाल ऊर्जित पटेल के इस्तीफे पर बेनकाब कांग्रेस और दोहरे चरित्र वाले पत्रकार

ऊर्जित पटेल के इस्तीफे पर बेनकाब कांग्रेस और दोहरे चरित्र वाले पत्रकार

SHARE

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ऊर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पटेल ने निजी कारण बताते हुए इस्तीफा दिया है। 

उर्जित पटेल के इस्तीफे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताते हुए कहा, ‘डॉ. ऊर्जित पटेल बेहद सम्मानित अर्थशास्त्री हैं और अर्थव्यवस्था को लेकर उनका नजरिया बेहद व्यापक है। उन्होंने बैंकिंग व्यवस्था को अराजकता की हालत से निकालकर व्यवस्थित किया। वह अपने पीछे महान विरासत छोड़ गए हैं। वह हमें बेहद याद आएंगे।’

प्रधानमंत्री ने तो पटेल के इस्तीफे पर दुख जताया है, लेकिन इस मौके पर कांग्रेस पार्टी और कई पत्रकारों का दोहरा चरित्र सामने आ गया है। जो कल तक ऊर्जित पटेल का इस्तीफा मांग रहे थे, वे आज पटेल का समर्थन कर रहे हैं। देखिए, ऐसे लोगों के तब और अब के बयान में क्या अंतर आया है।

  

कांग्रेस पार्टी- (तब)

कांग्रेस पार्टी- (अब)

संजय झा, प्रवक्ता, कांग्रेस- (तब)

संजय झा, प्रवक्ता, कांग्रेस- (अब)

शेखर गुप्ता, पत्रकार- (तब)

शेखर गुप्ता, पत्रकार- (अब)

राणा अय्यूब, पत्रकार- (तब)

राणा अय्यूब, पत्रकार- (अब)

ध्रुव राठी, ब्लॉगर- (तब)

ध्रुव राठी, ब्लॉगर- (अब)

रोहिणी सिंह, पत्रकार- (तब)

रोहिणी सिंह, पत्रकार- (अब)

स्वाति चतुर्वेदी, पत्रकार- (तब)

स्वाति चतुर्वेदी, पत्रकार- (अब)

Leave a Reply