Home नरेंद्र मोदी विशेष अटल जी और प्रधानमंत्री मोदी के बीच रहा है बेहद घनिष्ठ संबंध

अटल जी और प्रधानमंत्री मोदी के बीच रहा है बेहद घनिष्ठ संबंध

SHARE

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच संबंध बहुत ही आत्मीयता भरे रहे हैं। पीएम मोदी जहां अटल जी को पिता तुल्य मानते हैं, वहीं अटल जी ने भी उन्हें बेटे से कम दुलार नहीं किया। दोनों नेताओं को जब भी मौका मिलता एक दूसरे के प्रति प्यार दिखाना नहीं चूकते।

अटल जी ने खुद फोन कर गुजरात का सीएम बनाए जाने की जानकारी दी थी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने खुद फोन कर श्री मोदी को उन्हें गुजरात का चीफ मिनिस्टर बनाए जाने के बारे में बताया था। मोदी जी कई मौकों पर इसका जिक्र कर चुके हैं। आपको एक वीडियो दिखाते हैं, जिससे यह समझ में आएगा, जब अटल जी प्रधानमंत्री थे तो उन्हें मोदी जी पर कितना विश्वास था।

जब मिलते थे मोदी जी को गले लगा लेते थे अटल जी
ऐसे कई वीडियो है जिनमें दोनों नेताओं के बीच गर्माहट भरे रिश्ते कैद रहे हैं। एक वीडियो में वाजपेयी जी बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिल रहे होते हैं। अटल जी माला पहने होते हैं। कई कार्यकर्ता आते हैं और उनसे मिलते हैं। इस बीच अटल जी की नजर नरेन्द्र मोदी जी पर पड़ती है। उन्हें देखते ही अटल जी अपना दाहिना हाथ ऊंचा खड़ा करते हैं, और नरेंद्र मोदी जी सिर झुकाए उनके सीने से लग जाते हैं। वाजपेयी जी पीठ पर थपकी देते हैं, दोनों के बीच हलकी बात होती है। ये वीडियो बेहद भावुक करने वाला है।

जब अटल जी ने मोदी जी के साथ किया डांस
एक और वीडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो 9 मार्च 1999 का है। मौका था होली का। वाजपेयी जी ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था। ढोल मजीरे बज रहे थे। अटल जी पहले तो अकेले कुछ देर तक थिरकते रहे। इसके बाद उनके साथ आए विजय गोयल। इसके बाद नरेंद्र मोदी जी आए और दोनों ने खूब ठुमके लगाए।

Leave a Reply