Home चुनावी हलचल लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत पर दुनिया भर के नेताओं ने दी...

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत पर दुनिया भर के नेताओं ने दी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई

SHARE

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के लिए अमेरिका, रूस और चीन के राष्ट्रपतियों समेत दुनियाभर के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा को बड़ी चुनावी जीत के लिए शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री मोदी की वापसी से भारत और अमेरिकी साझेदारी के लिए बहुत कुछ अच्छा होने वाला है। मैं हमारे महत्वपूर्ण काम जारी रखने का इच्छुक हूं।’

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए कहा, ‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर आप दोनों के बीच सदियों पुरानी दोस्ती को मजबूत करेंगे और सर्वांगीण विकास विशेषकर रणनीतिक साझेदारी को दृढ करेंगे।’

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भेजकर उनके नेतृत्व में एनडीए की चुनावी विजय पर उन्हें बधाई दी। राष्ट्रपति ने कहा कि वह भारत-चीन संबंधों के विकास को काफी महत्व देते हैं और दोनों देशों के बीच घनिष्ठ विकास साझेदारी को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार्य करने के इच्छुक हैं। राष्ट्रपति ने हाल के वर्षों में दोनों देशों के संयुक्त प्रयास से भारत-चीन संबंधों के विकास को मजबूत गति देने पर संतोष व्यक्त किया।

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने भी प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी हैं।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने लोकसभा चुनाव में भारी जीत के लिए बधाई दी है।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने बधाई देते हिए ट्वीट किया ‘मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे। बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त ?????।’

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमासिंघे ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और कहा कि ‘शानदार जीत पर नरेंद्र मोदी को बधाई! हम आपके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।’

 

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी ट्वीट कर शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि जबरदस्त बहुमत मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई। अफगानिस्तान की सरकार और जनता को दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय सहयोग, शांति और समृद्धि के लिए दोनों देशों के बीच निकट सहयोग प्रगाढ़ होने की उम्मीद है।

मालदीव के राष्ट्रपति और भूटान के प्रधानमंत्री ने भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं दी हैं।

बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत के लोगों के लिए ‘शांति, खुशी और समृद्धि’ की कामना की।

इसके अलावा भी कई देशों के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को जीत की बधाई दी है।

Leave a Reply